दोस्तो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 सीजन का 29 बा मैच खेला गया मैच चेन्नई अपने होम ग्राउंड चेपक मैं खेल रही थी इतिहास गवाह है चेपक मैं चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के अलावा कोई भी टीम टक्कर नही दे पाती है जहा मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को उसके होम ग्राउंड चेपक मैं 4 बार हराया है वही मुंबई के बाद राजस्थान रॉयल्स ही ऐसी टीम है जिसने चेन्नई को चेपक मैं 1 बार हराया है वो भी इसी सीजन मैं और आज चेन्नई के सामने हैदराबाद चेपक मैं हैदराबाद कभी भी चेन्नई सुपर किंग्स को नही हरा पाई है आज सनराइजर्स हैदराबाद के पास मौका था की अपने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ के चेपक मैं जीत जाए लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी मैं एक बार फिर हैदराबाद को धूल चटा दी
महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच मैं शानदार प्रदर्शन किया धोनी ने इस मैच मैं एक रन आउट किया और एक स्टंपिंग भी करी एक शानदार कैच भी लिया और खतरनाक कप्तानी भी करी जिस तरह से धोनी इस सीजन मैं फूर्ति और फॉर्म मैं दिख रहे है लगता है धोनी 2,3 सीजन और खेल जायेंगे लेकिन धोनी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस मैं कहा की ये उनके करियर के आखिरी पल है और वो जो कुछ भी करते है बस उसका मजा लेना चाहते है
धोनी जिस तरह लगातार अपने सन्यास पर बात करते दिख रहे है इस सीजन मैं तो लगता है की शायद ये सीजन धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है आईपीएल का लेकिन जब धोनी सन्यास लेंगे तो देश मैं किस तरह माहौल होगा क्योंकि सिर्फ धोनी को देखने के लिए फैंस न्यू यॉर्क से आते है इंडिया मैं
और तो और कई फैंस ऐसे भी जो अपनी बाइक कार बेच कर रुपया करके दूर दूर से सिर्फ धोनी की बल्लेबाजी की चमक देखने आते है
धोनी की उम्र 42 साल हो चुकी है और इस उम्र मैं धोनी की जिस तरह फिटनेस का ध्यान रखते है शायद ही कोई क्रिकेटर रखता होगा
धोनी ने रच दिया आईपीएल मैं इतिहास
दोस्तो महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के इतिहास के पहले ऐसे विकेटकीपर बन चुके है जिन्होंने विकेट के पीछे से 200 शिकार किए है मतलब धोनी बतौर विकेटकीपर आईपीएल मैं 200 डिस्मिसेल कर चुके है जिसमे स्टंपिंग कैच रन आउट शामिल है
Dhoni is a legend🤘
