दोस्तो मुंबई और चेन्नई के बीच आईपीएल 2023 का 12 बा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मैं खेला गया इस मैच मैं मुंबई इंडियंस को किसी भी हाल मैं जितना था क्योंकि एक तो वानखेड़े उनका होम ग्राउंड था और मुंबई अपना पहला मैच Rcb के खिलाफ हार चुकी थी इसीलिए चेन्नई के खिलाफ मुंबई को किसी भी हाल मैं जितना था दोनो टीम के फैंस को लग रहा था की मैच काफी रोमांचक होगा और हाई स्कोरिंग मैच होगा लेकिन मैच एक दम साधारण सा हो गया।
अगर मुंबई को इस मैच मैं अपनी पकड़ मजबूत बनानी थी तो सूर्या कुमार यादव का फॉर्म मैं वापस आकर अच्छी पारी खेलनी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ सूर्या कुमार यादव मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए
ये है सूर्या के खराब फॉर्म का कारण
दोस्तो समय कब और कैसे बदल जाता है अब इस बात को सूर्या से अच्छा कौन बता पाएगा मात्र एक महीने पहले तक जिस बल्लेबाज को mr 360° के नाम से जाना जाता था आज उसी खिलाड़ी को शून्य कुमार यादव नाम से ट्रोल किया जा रहा सोशल मीडिया पर सूर्या को लेकर काफी मीम्स बनाई जा रही है
इस समय से सूर्या का बुरा समय शुरू हुआ
दोस्तो फरवरी मैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वन डे सीरीज खेली जा रही थी और इस सीरीज मैं कुछ ऐसा हुआ जिसपर किसी को विश्वास नही हुआ
दरअसल दोस्तो सीरीज मैं भारतीय टीम के दमदार खिलाड़ी और दुनिया के no 1 बल्लेबाज सूर्या कुमार यादव पूरी सीरीज मैं एक रन भी नही बना पाए और लगातार 3 मैचों मैं गोल्डन डक पर आउट हो गए जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर उनका नाम ही चेंज करके शून्य कुमार यादव कर दिया ये तो भारतीय फैंस की गलत बात है जब तक कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो सभी उसको सपोर्ट करते है लेकिन जैसे ही खिलाड़ी फॉर्म से बाहर आ जाता है वही लोग उसको ट्रोल करने लगते है
सोशल मीडिया पर सूर्या को इतना ट्रोल किया गया की जो बल्लेबाज अपनी पारी शुरू करने से पहले सोचता था की आज 80 100 रन बनाऊंगा वोही बल्लेबाज अब 20 रन की पारी भी नही खेल पा रहा है
दोस्तो शायद आप जानते होंगे की क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी अपने करियर मैं लगातार 3 गोल्डन डक पर आउट हुए थे लेकिन इस समय मैं इतना सोशल मीडिया का क्रेज नही था तो उनको इतना ट्रोल नही किया गया और वो जल्दी ही फॉर्म मैं वापस आ गए
इन्ही कुछ वजह से सूर्या फॉर्म से बाहर चल रहे है हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सूर्या जल्दी फॉर्म मैं वापस आ जाए
