दोस्तो पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मोहाली मैं आईपीएल 2023 का 27 बा मुकाबला खेला गया इस मैच मैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे क्योंकि आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण फील्डिंग नही कर पाए थे
गौरतलब हैं की विराट कोहली ने साल 2021 मैं भारतीय t 20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद Bcci ने विराट से odi or test की भी कप्तानी छीन ली थी विराट कोहली ने लास्ट बार 2021 मैं Rcb की कप्तानी करी थी और अब बतौर कप्तान विराट कोहली ने मैच मैं काफी ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया और बतौर कप्तान अर्धशतक भी जड़ा और मैच भी जीता दिया अपनी टीम को
कुछ इस तरह रहा मैच
दोस्तो पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया काफी हद तक गलत गया क्योंकि बंगलौर के ओपनर फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने मिलकर जो आरसीबी को शुरुआत दी थी तब लग रहा था की बैंगलोर 200 रन तो बना ही देगी लेकिन जैसे है विराट कोहली का विकेट गिरा बंगलौर की पारी लड़खड़ा गई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला विकेट विराट कोहली के रूप मैं 137 रन पर गिरा और इसकी अगली गेंद पर ही ग्लेन मैक्सवेल भी आउट हो गए जिसके बाद फाफ डु प्लेसिस भी जल्दी आउट हो गए जल्दी विकेट गिरने के चक्कर मैं बैंगलोर पंजाब को मात्र 174 रन का लक्ष्य ही दे पाई
और रन चेस करने आए पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने शर्मनाक प्रदर्शन किया पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर अर्थवा टाइड मात्र 4 रन के स्कोर पर आउट हो गए और दूसरे ओवर मैं 20 रन के टीम स्कोर पर मैथ्यू शॉर्ट भी आउट हो गए पंजाब की खराब शुरुआत की वजह से पंजाब के आगे आने वाले बल्लेबाज जल्दी जल्दी आउट हो गए और पंजाब के उपर दवाब आ गया 27 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा फिर 43 रनो पर चौथा विकेट 76 रन पर पांचवा विकेट गिरा पंजाब किंग्स के लगातार अंतराल मैं विकेट गिरते रहे जिसके चलते मात्र 150 रन पर ही पंजाब ऑल आउट हो गए
पंजाब किंग्स की हार के कारण रहे धवन
दोस्तो पिछले दो मैचों से शिखर धवन पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा नहीं है क्योंकि गुजरात के खिलाफ उनको कंधे मैं चोट आई थी जिसके चलते धवन कल के मैच मैं आरसीबी के खिलाफ नही खेले थे और शिखर धवन की गैरमौजूदगी पंजाब के बल्लेबाज बिलकुल भी अच्छा प्रदर्शन नही कर रहे है जब से शिखर बाहर हुए टीम के top 3 बल्लेबाज तो पावरप्ले मैं ही आउट हो जाते है और धावन जिस तरह की फॉर्म मैं चल रहे है वो अपनी टीम अच्छी शुरुआत देते थे धवन ने अभी तक टाटा आईपीएल 2023 मैं जीतने भी मैच खेले है बस गुजरात के खिलाफ छोड़ कर सभी मैं दमदार प्रदर्शन किया और हैदराबाद के खिलाफ तो धवन 99 रन भी बनाए थे अगर पंजाब किंग्स को आने वाले मैच जीतने है धवन को टीम मैं वापस लाना बहुत जरुरी है
हम उम्मीद करते है की धवन जल्द ही टीम मैं वापसी करेंगे
