मेरा नाम निशांत राघव है, और यह website मैंने हाफ क्रिकेटर नाम से शुरू किया है इस website का मकसद सिर्फ आपको क्रिकेट के बारे में हर एक नई जानकारी पहुंचाना है, मैं चाहता हूं कि इस website पर खबर पढ़ने वाला हर एक व्यक्ति एक उच्च स्तरीय जानकारी प्राप्त करें जिससे कि उसे क्रिकेट के बारे में जानकारी बड़े और वह तेजी से बदल रही इस दुनिया में पीछे ना रहे, मेरा इस website को शुरू करने का एकमात्र मकसद यही है क्योंकि मुझे भी क्रिकेट में हद से ज्यादा दिलचस्पी है इसी वजह से मैं क्रिकेट के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से लिख सकता हूं क्योंकि मुझे क्रिकेट खेलने का और देखने का कई सालों का अनुभव हो चुका है और मैं इसी अनुभव के आधार पर आपको जानकारियां पहुंचाना चाहता हूं जिससे कि आप पीछे ना रह जाएं मेरा मकसद सिर्फ आप तक सच्ची और उच्च स्तरीय जानकारी पहुंचाना ही है।
धन्यवाद