Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

क्या शिखर धवन ipl 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो चुके है?

 



दोस्तो आईपीएल 2023 ऐसे मोड़ पर पहुंच चुका है जहा सभी टीमों को अपने सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की जरूरत पड़ेगी आईपीएल 2023 के अब 31 मैच हो चुके है अब लगभग 40 मैच बचे हुए है अब सभी टीम चाहेंगी की वो आने वाले सभी मैच मैं जीते जिससे उनका प्लेऑफ मैं जाने के चांस ज्यादा हो जाए क्योंकि अब पॉइंट्स टेबल मैं मानो एक ट्रैफिक जाम सा हो चुका है कई टीम 8 अंक लेके बैठी है और कई टीम 6 अंक अब वो टाइम दूर नहीं जब टीम के फैंस हिसाब लगाएंगे की ये टीम उस टीम से इतने रन से जीतेगी और हमारी टीम इस टीम से इतने विकेट से जीतेगी तो हमारी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जायेगी 


पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन के बिना खेलना होता जा रहा है मुश्किल 


दोस्तो आप सभी जानते है शिखर धवन इस सीजन पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे है और इस टीम की कप्तानी भी कर रहे है और इस दौरान इस सीजन मैं धवन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पिछले तीन मैचों से शिखर धवन पंजाब टीम का हिस्सा नहीं है ऐसा क्यों 

कारण 

दरअसल दोस्तो पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 13 अप्रैल को एक मुकाबला खेला था जिसमे शिखर धवन के कंधे मैं इंजरी हो गई थी जिसके चलते उनको कुछ मैच के लिए बाहर कर दिया था लेकिन अब इस मैच के बाद पंजाब के तीन मैच और खेल लिए है लेकिन धवन की वापसी नही हुई है अगर शिखर धवन जल्दी वापसी नही कर पाते है तो पंजाब की टीम के लिए काफी मुश्किल हो सकती क्योंकि धवन की गैर मौजूदगी मैं ओपनिंग जोड़ी कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है धवन ने इस सीजन मैं दमदार प्रदर्शन किया है अभी तक जब तक धवन खेले थे इस सीजन मैं धवन के पास  ऑरेंज कैप भी थी लेकिन धवन 10 बे नंबर पर पहुंच चुके है धवन ने इस सीजन कुल 4 मैच खेले जिसमे उन्होंने 233 रन बनाए है 

अगर पंजाब किंग्स को प्लेऑफ मैं पहुंचना है तो धवन का आना जरूरी है हालाकि मुंबई के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को जीत लिया लेकिन जिस तरह से पंजाब के बल्लेबाज़ों ने शुरुआत करी थी लग रहा था की पंजाब 160 170 रन ही बना पाएगी लेकिन अर्जुन तेंदुलकर के एक ओवर में 31 रन की बदौलत पंजाब की तरफ मोमेंटम सिफ्ट हो गया और पंजाब 214 रन बनाने मैं सफल हुई थी लेकिन जिस तरह से पंजाब ने शुरुआत करी थी वो काफी निराश होंगे पंजाब को ये भी ध्यान रखना होगा की हार मैच मैं 20,30 रन का ओवर नही आयेगा और उनको 200 से ज्यादा रन बनाने है तो शुरु से ही आर्कमक होके खेलना पड़ेगा 

उसके लिए धवन का आना भूत जरूरी है अभी तक कोई न्यूज नही आई है की धवन कब वापसी करने लेकिन हम उम्मीद करते है की धवन पंजाब के अगले मैच मैं वापसी करे 


क्रिकेट से जुड़े मजेदार फैक्ट्स जानने के लिए नीचे  जाकर हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो करो


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad