अभी अभी क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है दोस्तों आज दिल्ली कैपीटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का मुकाबला दिल्ली कैपिटल अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी अरुण जेटली स्टेडियम मैं दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच हारने के बाद गुजरात से भिड़ेगी और वही गुजरात अपना पहला जीतकर आ रही दिल्ली की टीम चाहेगी की वो इस मैच को जीतकर सीजन का पहला मैच जीत जाए मैच मैं बहुत मजा आएगा क्योंकि दिल्ली का स्टेडियम काफी छोटा है बाउंड्री काफी छोटी छोटी है जिससे खिलाड़ियों को छक्के मारने मैं आसानी होगी दोनो ही टीम मैं एक से बडकर एक धुरंधर बल्लेबाज है जो बॉल को स्टेडियम से बाहर मारने का दम रखते है देखना होगा की कोन सी टीम जीतेगी क्योंकि इस पिच पर रनो की कमी तो नहीं रहने बाली पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम लगभग 190,200 रन बना लेगी
ऋषभ पंत आज स्टेडियम मैं नजर आएंगे
खबर आ रही है की आज के मैच मैं दिल्ली कैपिटल की जान ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल सपोर्ट करने ऋषभ पंत स्टेडियम मैं नजर आएंगे डीडीसीए ने इस बात पुष्टी कर दी है
सभी दिल्ली के फैंस जानते है की दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत की कितनी कमी महसूस हो रही है दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने भी कहा की हम पूरे सीजन मैं पंत को मिस करेंगे और पूरी कोशिश करेंगे की पंत जिस तरह से भी टीम से जुड़ सके जु़ड जाए
दिल्ली के पहले मैच दिल्ली के कोच ने किया ये काम
दोस्तो दिल्ली ने अपने पहले मैच के दौरान ऋषभ पंत की जर्सी को टीम के डगआउट मैं लटका दिया जो काफी अच्छी चीज थी उससे पता चलता है की दिल्ली कैपिटल की टीम ऋषभ पंत को कितना मिस कर रही है लेकिन अब ऋषभ पंत जब आज टीम के साथ जुड़े होंगे तो सभी को अच्छा लगेगा
ऋषभ पंत टीम के साथ क्यों नही है
दरअसल दोस्तों साल 2022 के आखिरी महीने के आखिरी दिनों में ऋषभ पंत नवबर्ष मनाने के लिए अपनी फैमिली से मिलने अपने घर जा रहे थे समय लगभग सुबह के 5 बज रहे थे उनका रुरकी के हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया था उस समय पंत अपनी मर्सिडीज की कार मैं थे अचानक उनकी कार का बैलेंस बिगड़ गया और उनकी कार दूसरी साइड जाकर डिवाइडर से टकरा गई पंत पहले ही कार से बाहर आ गए थे और बाद में उनकी कार मैं आग लग गई बही के कुछ लोगो ने पंत की मदद करी और उनको हॉस्पिटल भेजा इस हादसे मैं पंत को काफी चोट लग गई थी इसीलिए पंत 3 महीनों से क्रिकेट नही खेल पा रहे है लेकिन अब पंत अच्छी तरह से रिकवर हो रहे है हम भगवान से प्रार्थना करते है को पंत जल्दी से ठीक हो जाए
जल्द ही खेलते नजर आयेंगे ऋषभ पंत पूरी खबर जाने के लिए यहां क्लिक करे 👉 Read more
अगर आपको ये न्यूज अच्छी लगी तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर
