कल मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का सबसे ज्यादा रोमांचक मैच खेला गया रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस एक बार फिर सीजन का पहला मैच हार मुंबई पिछले 11 सालो से सीजन का अपना पहला मैच नही जीत पाई है लग रहा था की आज मुंबई इंडियंस अपने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ेगी और सीजन का पहला मैच जीत जाएगी लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के ओपनर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया बैंगलोर के ओपनरो ने ऐसे बल्लेबाजी करी की मुंबई की गेंदबाजों को जान हलक मैं आ गई जो भी गेंदबाज गेंदबाजी करने आ रहा था सब को धोया विराट और फाफ डु प्लेसिस ने
मैच मैं उड़े मुंबई के होश
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बैंगलोर के गेंदबाजो के सामने मुंबई के सभी बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए रोहित, सूर्य, किशन, ग्रीन, डेविड बस तिलक वर्मा को छोड़ के मुंबई की तरफ से मैच मैं अच्छा प्रदर्शन नही किया मुंबई का पहला विकेट 11 रन के स्कोर पर ईशान किशन के रूप मैं आउट हुआ और दूसरा 16 तीसरा 20 चौथा 48 इसी तरह मुंबई के विकेट जल्दी गिरते रहे जिससे मुंबई दवाब मैं आ गई
और तिलक वर्मा के 80 रन की सहायता से मुंबई बैंगलोर को 171 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब मैं बंगलौर के ओपनरों ने मुंबई के गेंदबाजों को जमकर धोया दोनो ओपनर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़ लिए बैंगलोर का पहला विकेट 148 के स्कोर पर गिरा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16.2 ओवर मैं 172 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया
मुंबई इंडियंस की हार के सबसे बड़े कारण
1.दोस्तो मुंबई इंडियंस की हार का सबसे कारण दोनो ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा रहे दोनो बल्लेबाजों के उपर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी थी लेकिन मात्र 11 रन के स्कोर पर ईशान किशन आउट हो गए और 20 रन के स्कोर पर रोहित भी आउट हो गए दोनो मैं कम से कम एक बल्लेबाज को तो अच्छी पारी खेलनी थी
लेकिन दोनो ही जल्दी आउट हो गए
2.टॉप 4 बल्लेबाज मुंबई इंडियंस की हार का कारण टॉप 4 बल्लेबाज रहे मुंबई के टॉप 4 बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 31 रन बनाए जिसके कारण मुंबई दवाब मैं आ गई और आने वाले सभी बल्लेबाज युवा थे और रनो के दवाब मैं सब आउट होते गए
3. जोफरा आर्चर मुंबई इंडियंस की हार का कारण रहे जोफरा आर्चर से मुंबई की टीम और फैंस से काफी उम्मीदें थी की वो मैच मैं कुछ कमाल दिखाएंगे और जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी मैं मुंबई को विकेट दिलाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जोफरा ने 4 मैं 33 रन देकर एक भी विकेट नही लिया मुंबई ने जोफरा को साल 2022 मैं खरीदा था और इस साल जोफरा खेले नही थे चोट के कारण और इस साल मुंबई ने जोफरा को रिटेन किया था आने वाले मैचों मैं जोफरा आर्चर के उपर काफी कुछ निर्भर करेगा
4.पूरी गेंदबाजी यूनिट ने मुंबई को निराश किया कोई भी गेंदबाज आरसीबी का जल्दी विकेट नही ले पाया जिससे दोनो बल्लेबाज सेट हो गए और दोनो ने ही लगभग मैच खत्म कर दिया
दोस्तो मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच फिर हर गई देखना है आगे आने वाले मैचों मैं मुंबई किस प्रकार प्रर्दशन करती है
अगर आपको ये न्यूज अच्छी लगी तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे
