दोस्तो आप सभी का स्वागत है
दोस्तो वर्तमान समय मैं भारत के क्रिकेट प्रेमी अगर किसी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा मिस कर रहे है और जिसकी कमी भारतीय टीम को सबसे ज्यादा महसूस हो रही है वो खिलाड़ी है ऋषभ पंत दोस्तो कुछ समय पहले हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और वन डे सीरीज मैं भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह से ज्यादा ऋषभ पंत की कमी महसूस हो रही थी क्योंकि पिछले 2,3 सालो मैं ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट मैं सबसे अहम खिलाड़ी बन चुके है पंत की गैरमौजूदगी मैं भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट मैं तो एक दम लड़खड़ा गई ऋषभ पंत पिछले 3 महीनों से क्रिकेट नही खेल रहे है
ऋषभ पंत 3 महीनों से क्रिकेट क्यों नही खेल रहे है
दरअसल दोस्तों साल 2022 के आखिरी महीने के आखिरी दिनों में ऋषभ पंत नवबर्ष मनाने के लिए अपनी फैमिली से मिलने अपने घर जा रहे थे समय लगभग सुबह के 5 बज रहे थे उनका रुरकी के हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया था उस समय पंत अपनी मर्सिडीज की कार मैं थे अचानक उनकी कार का बैलेंस बिगड़ गया और उनकी कार दूसरी साइड जाकर डिवाइडर से टकरा गई पंत पहले ही कार से बाहर आ गए थे और बाद में उनकी कार मैं आग लग गई बही के कुछ लोगो ने पंत की मदद करी और उनको हॉस्पिटल भेजा इस हादसे मैं पंत को काफी चोट लग गई थी इसीलिए पंत 3 महीनों से क्रिकेट नही खेल पा रहे है
अब जल्द ही ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले है
दोस्तो अगर आप भी ऋषभ पंत को क्रिकेट एक्शन मैं देखना चाहते है तो जल्द ही आपकी चाह पूरी हो जायेगी क्योंकि ऋषभ पंत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जोमेटो के एक साथ स्पॉन्सर शिप मैं कहा की दो चीजों के बिना मैं नही रह सकता क्रिकेट और खाना और पिछले 2 महीनों में मैं क्रिकेट तो खेल नही पाया और डॉक्टर ने कहा था रिकवरी के लिए खाना अच्छे से खाना तो कभी घर पर देशी घी का खाना खा लिया और मेरे टीममेट्स मुझसे मिलने आए तो जोमैटो से मगवा लिया उसके बाद सब अपनी प्रैक्टिस मैं लग गए क्योंकि क्रिकेट का सीजन आ गया है तो तब मुझे लगा सब खेल रहे है मैं क्यों नए खेलूं ऐसा है मैं अभी भी गेम मैं हु और मैं जल्द ही खेलने आ रहा हु
It's time for a comeback 💪 #RishabhIsBack @zomato
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) March 29, 2023
...#Ad #PaidPartnership pic.twitter.com/N2whFvsNdw
दोस्तो हमारी तो भगवान से यही प्रार्थना है की पंत जल्द ही पूरी तरह फिट होकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करे
