दोस्तो 28 मार्च को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट के बीच ipl 2023 का 38 बा मुकाबला पंजाब के Is bindra स्टेडियम मोहाली मैं खेला जाएगा लखनऊ सुपर जाइंट अपना इससे पहले बाला मुकाबला गुजरात के सामने हार के बाद पंजाब से भिड़ेगी वही पंजाब मुंबई को मुंबई के घर मैं हराने के बाद लखनऊ को चुनौती देगी पंजाब ने मुंबई इंडियंस को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हराया था जिससे पंजाब की टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकदम दमदार प्रदर्शन किया था बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 214 रन का टारगेट दिया जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 201 रन बना पाई अब सबसे अहम बात यह है कि लखनऊ सुपर जाइंट के खिलाफ पंजाब किंग्स के सबसे ज्यादा दमदार खिलाड़ी शिखर धवन की वापसी होगी या नही
शिखर धवन के बिना टीम को अच्छी शुरुआत नही मिल रही है
दोस्तों पंजाब की टीम ने मुंबई इंडियंस के 200 से ज्यादा रन तो बनाए थे लेकिन शिखर धवन की गैर मौजूदगी मैं पंजाब की शुरुआत काफी ज्यादा निराशाजनक रही थी और पंजाब पहले 10 ओवर मैं जीतने रन बनाए थे उस हिसाब से लग रहा था की पंजाब अगर 175 180 रन ही बना पाएगी लेकिन वो तो 15 वे ओवर मैं टेंपरी कप्तान सैम करन और हरप्रीत भाटिया ने 32 रन बना दिए थे जिसकी बाद मुंबई के गेंदबाज दवाब मैं आ गए थे और पंजाब के बल्लेबाज़ों ने आखिरी 5 ओवरों मैं 95 रन बनाए थे वो तो मुंबई की टीम मैं कोई घातक गेंदबाज नही था जो डेथ ओवर मैं रन बचा पाए इसीलिए पंजाब 200+ रन बना पाई
और अब लखनऊ की टीम मैं काफी अच्छे अच्छे गेंदबाज है वो भी अनुभवी गेंदबाज इसीलिए पंजाब को किसी भी हाल मैं शिखर धवन की वापसी करवानी होगी टीम मैं लखनऊ के खिलाफ क्योंकि धवन की गैर मौजूदगी मैं कोई बड़ी ओपनिग साझेदारी नही मिली है पंजाब को और अब लखनऊ को हराने के लिए पंजाब की टीम को अच्छी ओपनिंग साझेदारी करनी पड़ेगी जिससे आने वाले बल्लेबाज दवाब महसूस नहीं करे
हमे तो 100% लगता है लखनऊ के खिलाफ धवन को वापसी होगी
अगर आपको क्रिकेट से जुड़े मजेदार फैक्ट्स जानने है तो नीचे जाकर हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो करो 🇮🇳
