Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

शिखर धवन के ipl मैं तीन ऐसे रिकॉर्ड जो धवन को ipl का सबसे खतरनाक ओपनर बनाते है

 



दोस्तों आप सभी जानते हैं कि शिखर धवन ipl के इतिहास के कितने सफल ओपनर बल्लेबाज है धवन के नाम ipl में बतौर ओपनर कई सारे रिकॉर्ड है जिनमें शिखर धवन ने दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनरो मैं आने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा और डेविड वार्नर को पछाड़ रखा है देखा जाए तो शिखर धवन ipl के इतिहास के सबसे सफल ओपनर माने जा सकते है शिखर धवन ने ipl के इतिहास में बतौर ओपनर 190 मैच खेले है शिखर धवन इस सीजन ipl 2023 में काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में शिखर धवन को चोट लग गई जिसके चलते धवन पिछले तीन मैचों से बाहर बैठे हैं उनकी गैर मौजूदगी में उनकी टीम पंजाब को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है शिखर धवन ने इस सीजन कुल 4 मैच खेले है और 233 रन बना दिए है और जब तक शिखर धवन खेल रहे थे लग रहा था धवन इस सीजन मैं ऑरेंज कैप भी ले जा सकते है लेकिन चौथे मैच मैं धवन को चोट आ गई और धवन अगले मैच नही खेल पाए थे धवन ने इस सीजन मैं 2 अर्दशतक भी जड़े थे और एक बार 99 रन पर भी आउट हुए थे अब देखना है की धवन इस सीजन मैं कब वापसी करेंगे 


धवन के कुछ शानदार रिकॉर्ड 


1.दोस्तो शिखर धवन आईपीएल मैं ज्यादातर बतौर ओपनर खेलते दिखते है और धवन के नाम आईपीएल मैं बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन है धवन ने आईपीएल मैं बतौर ओपनर 6000 से ज्यादा रन बनाए है जो की सभी ओपनरों से ज्यादा है कोई भी ओपनर इनके आस पास भी नही है 


2. शिखर धवन को ipl मैं चौके का राजा माना जा सकता है क्योंकि धावन आईपीएल के इतिहास मैं सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज है शिखर धवन ने आईपीएल के इतिहास मैं 730 चौके जड़ दिए है और जो धवन के बाद दूसरे नंबर पर बल्लेबाज है डेविड वार्नर उनके कुल 621 चौके है मतलब दूसरे नंबर बाला बल्लेबाज भी 100 चौके से भी ज्यादा पीछे है 


3. शिखर धवन के नाम आईपीएल मैं एक और ऐसा रिकॉर्ड को साबित कर ही देगा की धवन ही आईपीएल के सबसे खतरनाक ओपनर है धवन के नाम आईपीएल बतौर ओपनर भी सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड है धवन ने बतौर ओपनर 621 चौके जड़ दिए है 



ये थे धवन के कुछ शानदार रिकॉर्ड 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad