Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

शिखर धवन और रोहित शर्मा मैं से कौन है ipl का खतरनाक खिलाड़ी?

 



दोस्तो शिखर धवन और रोहित शर्मा को हमने पिछले काफी समय से एक साथ बल्लेबाजी करते हुए नही देखा है एक समय था जब रोहित शर्मा और शिखर धवन मिलकर सामने बाली टीम का धागा खोल देते थे विपक्षी टीम के बॉलर सोचते थे इन दोनो की साझेदारी को तोड़ना जरूरी है नही तो दोनो ही बल्लेबाज बहुत मारते थे इन दोनो बल्लेबाजों ने मिलकर भारतीय टीम को कई मैच आसानी से जीता दिए है इन दोनो के खिलाफ गेंदबाजी करना इसीलिए भी मुश्किल होता था क्योंकि एक राइट हैंडेड बल्लेबाज था दूसरा लेफ्ट हैंडेड और दोनो मैं से एक आक्रमक होके खेलता था दूसरा थोड़ा समय लेके लेकिन साल 2019 के बाद से ही रोहित और धवन को एक साथ बल्लेबाजी करते हुए काफी कम देखा गया है ये दोनो मिलकर तो गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देते थे 


अब आपको बताते है रोहित और धवन मैं से कौन है खतरनाक खिलाड़ी आंकड़ों के अनुसार 


दोस्तो शिखर धवन ने अभी तक आईपीएल मैं 210 मैच की 209 पारियों मैं 35.78 के एवरेज से 6476 रन बनाए है और इस दौरान धवन का स्ट्राइक रेट 126.96 का रहा है धवन ने आईपीएल मैं 2 शतक के साथ 50 अर्धशतक भी जड़े है शिखर धवन का उच्चतम स्कोर 106 रन रहा है शिखर धवन ने ipl में 730 चौके और 144 छक्के भी जड़े 


और रोहित शर्मा ने ipl के अभी तक 233 मैच की 228 पारियों में 30.29 के एवरेज से 6058 रन बनाएं हैं इस दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 130.22 का है रोहित में आईपीएल मैं एक शतक जड़ा और 41 अर्दशतक भी जड़े है रोहित शर्मा का उच्चतम स्कोर 109 रन रहा है रोहित ने आईपीएल मैं 540 चौके और 250 छक्के भी जड़े है और इस दौरान रोहित आईपीएल मैं बतौर भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी है 



दोस्तो जहा शिखर धवन ने कुल 209 पारियों मैं 6476 रन बना दिए है वही रोहित228 पारियों मैं कुल 6058 रन ही बना पाए है इस दौरान शिखर धवन का एवरेज रोहित से ज्यादा है और स्ट्राइक रेट रोहित का शिखर धवन से ज्यादा है

जहा रोहित का एवरेज धवन से 5 कम है वही धवन का स्ट्राइक रेट रोहित से 5 कम है और रोहित ने आईपीएल मैं के शतक जड़ा वही धवन ने 2 जहा धवन ने 50 अर्धशतक जड़े वही रोहित ने 41 जड़े 

छक्के जड़ने के मामले मैं रोहित शर्मा आगे है वही चौके जड़ने के मामले मैं शिखर धवन रोहित से आगे है 

शिखर धवन आईपीएल मैं सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी है वही रोहित शर्मा आईपीएल मैं सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी है शिखर धवन ने आईपीएल मैं 730 चौके जड़े है और रोहित शर्मा ने आईपीएल मैं 250 छक्के जड़े है 


अब दोनो मैं से कौन है खतरनाक खिलाड़ी ये तो तय करना काफी मुश्किल है क्योंकि के चीज मैं रोहित शर्मा आगे है एक चीज मैं शिखर धवन आगे है 

लेकिन देखा जाए धवन आईपीएल मैं रोहित से आगे है मतलब शिखर धवन आईपीएल मैं रोहित से ज्यादा प्रभावसाली खिलाड़ी है 

आपको क्या लगता अपनी राय कॉमेंट बॉक्स मैं दे 


अगर आपको क्रिकेट से जुड़े मजेदार फैक्ट्स जानने है तो नीचे जाकर हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें 🇮🇳👍



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad