Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

शिखर धवन के नाम हुआ IPL के इतिहास मैं शर्मनाक रिकॉर्ड


दोस्तो आईपीएल 2023 का सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट के बीच मोहाली के is bindra स्टेडियम मैं खेला गया पंजाब किंग्स मुंबई को मुंबई मैं हराने के बाद लखनऊ से भिड़ रही थी वही लखनऊ अपना पिछला मैच अपने घर मैं गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारने के बाद यह पहुंची थी अब देखन था की कौन सी टीम बाजी मारेगी इस सीजन मैं जब इन दोनो टीम का मुकाबला हुआ था जब पंजाब किंग्स ने बाजी मारी थी लखनऊ को धूल चटा दी थी 

कुछ इस तरह रहा मैच 

पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो एक दम गलत साबित हुआ लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के हर गेंदबाज को नानी याद दिला दी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को छोड़ के लखनऊ के सभी बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजों पर टूट के पड़े लखनऊ का पहला विकेट केएल राहुल के रूप मैं 41 रन पर गिरा राहुल 9 गेंद मैं 12 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद तो जो भी बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आया सिर्फ चौके छक्के मैं डील करता लखनऊ का दूसरा विकेट पावरप्ले के आखिरी गेंद पर गिरा कायल मायर्स के रूप और कायल मेयर्स अपना काम कर चुके थे लखनऊ पॉवर प्ले मैं ही 74 रन बना चुकी और अब पंजाब के गेंदबाजों की सामत आ गई क्योंकि बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टोनिस ने इतने चौके छक्के जड़े की दर्शक भी फिल्डर बन गए मार्कस स्टोनिस और आयुष बडोनी में मिलकर अच्छी साझेदारी करी और लखनऊ का तीसरा विकेट 13.3 ओवर मैं 163 रन पर आयुष बडोनी के रूप मैं गिरा जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन आते ही लगातार 3 चौके जड़ दिए पूरे मैच मैं पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की इतनी पिटाई हुई की सभी इस मैच को कभी भी याद नहीं करेंगे लखनऊ का चौथा विकेट मार्कस स्टोनिस के रूप मैं 18 बे ओवर मैं गिरा और जब तक लखनऊ 240 रन बना चुकी थी मार्कस स्टोनिस ने 40 गेंद मैं 72 रन बनाए वही निकोलस पूरन ने 19 गेंद मैं 45 रन आयुष बडोनी ने 24 गेंद मैं 43 और कायल मेयर्स ने 24 मैं 54 और सभी को घातक बालेलबाज़ी की बदौलत लखनऊ सुपर जियांस्ट आईपीएल के इतिहास मैं 250 रन बनाने बाली दूसरी टीम बन चुकी है इनसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ये कारनामा कर दिया था और लखनऊ के पास मौका था आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाने का लेकिन लखनऊ मात्र 6 रन से चूक गई लखनऊ के इस मैच मैं 257 रन बना दिए जो पिछले 10 सालो का सबसे बड़ा स्कोर है 


इतने विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम शुरू मैं ही लड़खड़ा गई 3 मैच के बाद वापसी कर रहे शिखर धवन कोई कमाल नहीं दिखा पाए और मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए पंजाब को धवन से काफी उम्मीद थी लेकिन धवन जल्दी आउट हो गए जिसके कुछ देर बाद 31 रन के स्कोर पर पंजाब का दूसरा विकेट भी गिर गया इसके बाद सिकंदर रजा और अथर्व टाइड ने मिलकर लगभग 80 रन की साझेदारी करी लेकिन लक्ष्य से पीछे रह गए क्योंकि जिस तरह बल्लेबाजी करने चाइए थी उस तरह हुई नही पंजाब की तरफ से अथर्व टाइड ने अर्धशतक जड़ा पंजाब मात्र 201 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई देखा जाए तो पंजाब ने भी अच्छी बल्लेबाजी करी लगभग 10 रन पर ओवर कुटाई करी लखनऊ के गेदबाजो की लेकिन ये काफी नही था 


शिखर धवन के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड 


दोस्तो तीन मैच के बाद इस मैच मैं धवन को वापसी हुई जिससे पंजाब को तो कुछ फायदा हुआ नही उल्टा धवन के नाम आईपीएल मैं शर्मनाक रिकॉर्ड और हो गया धवन आरोन फिंच के बाद आईपीएल के दूसरे ऐसे कप्तान बन चुके है जिनकी कप्तानी मैं बिपक्षी टीम में 250 रन का आंकड़ा पार किया है और 



दोस्तो अगर आपको क्रिकेट से जुड़े मजेदार फैक्ट्स जानने है तो नीचे जाकर हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो करो 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad