दोस्तो IPL 2023 के अब जितने भी मैच खेले जाएंगे सभी मैच टीमों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि ipl 2023 का अब ऐसा ऐसा मोड़ा चुका है जिसमें जो भी टीम आने वाले सभी मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो उन टीम के प्ले ऑफ में जाने के चांस काफी ज्यादा कम हो जाएंगे सबसे ज्यादा अहम तो आने वाले दो-तीन मैच आरसीबी मुंबई पंजाब और लखनऊ राजस्थान इन चार टीमों को अपने अगले मैचों में से कम से कम दो या तीन मैं जीतने पड़ेंगे प्ले ऑफ में जाने के लिए क्योंकि मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स रॉयल्स चैलेंजर बंगलौर पंजाब किंग्स यह सभी टीम 10 अंक के साथ अंकतालिका में जाम लगाकर बैठी है अब कल मुंबई और बेंगलुरु का मैच होगा जिसमे दोनों टीमों को शानदार प्रदर्शन करना पड़ेगा उस मैच को जो भी टीम हारेगी उसके प्लेऑफ मैं जाने के चांस काफी जादा हद तक कम हो जाएंगे और आज है पंजाब kings और कोलकाता knight राइडर्स का पंजाब का मुकाबला पंजाब kings 10 पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर हैं कोलकाता knight riders 8 points के साथ आठवें नंबर पर है अगर आज पंजाब जीत जाती है तो उसके पहले ऑफ में जाने के चांस बढ़ जाएंगे क्योंकि वह तीसरे नंबर पर जाएगी अगर कोलकाता जीतती है तो कोलकाता भी छठे नंबर पर आ जायेगी जिससे पंजाब किंग्स को काफी ज्यादा मुश्किल होगा प्ले ऑफ मैं जाने के लिए
अभी तक ये है पॉइंट्स टेबल।
Points
👇
1.गुजरात टाइटंस 16
2.चेन्नई सुपर किंग्स। 13
3.लखनऊ सुपर जिएंट्स 11
4.राजस्थान रॉयल्स। 10
5.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। 10
6.मुंबई इंडियंस। 10
7.पंजाब सुपर किंग्स। 10
8.कोलकाता नाइट राइडर्स। 8
9.सनराइजर्स हैदराबाद। 8
10.दिल्ली कैपिटल। 8
दोस्तों गुजरात टाइटन ipl 2022 पिछले सीजन में चैंपियन अपनी थी और इस सीजन में भी गुजरा टाइटन के चैंपियन बनने के पूरे पूरे चांस लग रहे हैं क्योंकि सबसे पहले तो गुजरात टाइटन पहले नंबर पर है पॉइंट्स टेबल में दूसरी बात गुजरात के सभी खिलाड़ी चाहे वह बल्लेबाज हो गेंदबाज हो या ऑलराउंडर सभी खिलाड़ी एकदम तगड़ी और दमदार फॉर्म में चल रहे है गुजरात के ओपनर बल्लेबाज टीम को दमदार शुरुआत देते हैं मिडिल आर्डर में आकर हार्दिक पांड्या विजय शंकर टीम को संभालते हैं लास्ट में आकर डेविड मिलर राहुल तेवतिया अभिनव मनोहर टीम को अच्छे खासे चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाते हैं जो आखिरी 3 ओवर में 50 ओवर बनाने का दम रखते हैं बात करें गुजरात के गेंदबाजों की तो उनका तो कुछ कहना ही नहीं गुजरात के दो गेंदबाज पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप 3 में हैं गुजरात के गेंदबाजों के सामने किसी तीन के बल्लेबाजों का बल्ला ज्यादा नहीं चल पा रहा है टीम में राशिद खान नूर अहमद मोहित शर्मा मोहम्मद शमी हार्दिक पांडिया जैसे के गेंदबाज धार धार बॉलिंग करते
कौन कौन सी टीम प्लेऑफ मैं पहुंचेगी
हैं गुजरात टाइटंस प्ले ऑफ के लिए एक दम तैयार हो चुकी है प्ले ऑफ में सबसे पहले गुजरात टाइटंस पहुंचेगी दूसरी नंबर पर चेन्नई super kings ही प्लेऑफ में पहुंचेगी क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स भी एकदम शानदार फॉर्म में चल रही है पूरी टीम के बल्लेबाज के और गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं चेन्नई का अगला मैच।दिल्ली के खिलाफ चेन्नई पहले ही 13 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है अगर चेन्नई दिल्ली से जीत जाती है तो चेन्नई भी लगभग प्ले ऑफ में पहुंच ही जायेगी
तीसरी टीम तय करना बहुत ज्यादा मुश्किल है क्योंकि चार टीम 10 अंकों के साथ है तो तीसरे नंबर पर प्ले ऑफ में मुंबई इंडियन पहुंच सकती है क्योंकि अगर मुंबई बेंगलुरु को कल हरा देती है तो पॉइंट्स टेबल मैं तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी लेकिन अगर बंगलौर मुंबई को हरा देती है तो बेंगलुरु तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी और प्ले ऑफ में पहुंचने वाली आखिरी टीम होगी राजस्थान रॉयल्स क्योंकि कल का मुकाबला हारने के बाद राजस्थान अपने गलतियों को सुधरेगी और राजस्थान का अगला मैच कोलकाता से है अगर राजस्थान कोलकाता से नहीं जीत पाएगी तो बैंगलोर भी प्ले ऑफ में पहुंच सकती हैं आपको क्या लगता है हमें कमेंट जरुर बताएं
हमारे अनुसार फाइनल गुजरात और चेन्नई खेल सकती है
अगर इन दोनों के बीच फाइनल खेला जाएगा तो कौन सी टीम जीतेगी हमें कमेंट करके अपने राय बताएं धन्यवाद
