Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

जानिए कब हो सकती KL Rahul की मैदान पर वापसी

 


दोस्तो अभी आईपीएल का रोमांचक पूरे भारत मैं सर चढ़ कर बोल रहा है और भारत के  क्रिकेट प्रेमी काफी ज्यादा लुफ्त  उठा रहे हैं आईपीएल2023 का ipl का हर मैच हद से ज्यादा रोमांचक बनता जा रहा है लास्ट तक आते आते मैच में इतना रोमांच आ  जाता है कि  नाखून  के साथ साथ उंगली भी कट जाती है ज्यादातर मुकाबलों  का परिणाम आखिरी गेंद पर ही निकलता है इस सीजन में


 Ipl के दौरान bcci को काफी ज्यादा मुश्किल का सामना उठाना पड़ रहा है


दरअसल दोस्तों ipl 2023 के तुरंत बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है लेकिन ipl 2023 के दौरान भारत के कई खिलाडी चोटिल होते जा रहे हैं जिससे भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट  चैंपियनशिप में काफी जाता नुकसान हो सकता है 


केएल राहुल हुए आईपीएल के दौरान चोटिल 


दोस्तों एक मई को आरसीबी और लखनऊ के बीच ipl का मुकाबला खेला जा रहा था जिसमें आरसीबी पहले बल्लेबाजी कर रही थी और चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर फाफ डु प्लेसिस ने एक शॉट खेला जो चौका के लिए जा रहा था उसे रोकने के लिए केएल राहुल दौड़े गेंद तो रुकी नहीं लेकिन गेंद को रोकने के चक्कर में राहुल का पैर फिसल गया और राहुल को पैर मैं चोट लग गई और लगड़ाते हुए मैदान के बाहर चले गए  जब लखनऊ की टीम बल्लेबाजी करने आई तो लखनऊ की टीम लड़खड़ा गई इसके कारण राहुल नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए इस मैच को लखनऊ हार गई  इसके बाद लखनऊ ने  जीतने भी और मुकाबले खेले उन मुकबले मैं  राहुल की जगह कप्तानी कुणाल पंड्या कर रहे है खबरों के मुताबिक तो राहुल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर बताया जा रहा है अगर राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नहीं खेल पाएंगे तो भारतीय टीम को काफी ज्यादा नुकसान होगा क्योंकि राहुल टेस्ट क्रिकेट में तो ठीक ठाक  बल्लेबाजी कर लेते हैं  राहुल की जगह ईशान किशन को विकेटकीपर के  रूप में टीम में शामिल किया गया है अब देखना है कि राहुल की जगह क्या किशन को प्लेइंग 11 मैं खेलने का मौका मिलेगा  क्योंकि अगर  किशन को भारतीय टीम मौका देगी तो ईशान किशन  का यह पहला टेस्ट मैच होगा और पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करना काफी मुश्किल क्योंकि ईशान किशन ताबातोड़  बल्लेबाज है  और उनको T20 क्रिकेट ज्यादा पसंद है 

अब देखना होगा की क्या भारतीय टीम ईशान किशन को मौका देगी या श्रीकर भरत को 

अभी तक केएल राहुल की वापसी की कोई खबर नहीं आई है 

एक तो पहले ही ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जसप्रीत बुमराह टीम मैं नही है अब राहुल का बाहर होना काफी कठिन होगा भारतीय टीम को


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad