दोस्तो पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम मैं 10 साल के बाद आईपीएल का मुकाबला खेला गया मैच काफी ज्यादा रोमांचक था पंजाब किंग्स के नजरिए से तो मैच बहुत ज्यादा अहम था लेकिन दिल्ली सिर्फ पंजाब को प्लेऑफ की रेस से बाहर करने के लिए और अपने लिए एक ओर साथी डूडने के लिए इस मैच को खेल रही थी
क्योंकि अगर पंजाब किंग्स इस मुकाबले को जीत जाती तो प्लेऑफ मैं जाने की रेस मैं काफी उपर जाती और चांस बड़ जाते प्लेऑफ मैं जाने के
लेकिन दिल्ली इस मुकाबले को जीत जाती तो दिल्ली और हैदराबाद के साथ साथ पंजाब भी लगभग प्लेऑफ से बाहर हो जाती ।
और ऐसा ही हुआ पंजाब इस मुकाबले हो है गई और प्लेऑफ की रेस मैं बहुत ज्यादा पीछे रह गई है अब तो पंजाब किंग्स को और टीम के उपर निर्भर रहना पड़ेगा प्लेऑफ मैं जाने के लिए
शिखर धवन के इस गलत फैसले की वजह से हार गई पंजाब किंग्स
दोस्तो शिखर धवन ने टॉस तो जीता लेकिन मैच हारा धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कने का फैसला किया जो एक दम गलत साबित हुआ क्योंकि दिल्ली के ओपनरों ने पावरप्ले मैं पंजाब के गेंदबाजों को खूब धोया और जमकर रन बनाए पावरप्ले के बाद भी दिल्ली के बल्लेबाज रुके नहीं और पृथ्वी शॉ को कई मैचों के बाद खेलने का मौका मिला था और शॉ ने शानदार वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा दिल्ली की तरफ से रिले रासो ने भी ताबातोड़ बल्लेबाजी करी और 200 के स्ट्राइक रेट से भी ज्यादा से 82 रन बनाए इन दोनो के अर्धशतक की मदद से दिल्ली पंजाब को 213 रन का टारगेट दिया
दोस्तो पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने गेंदबाजी के दौरान आखिरी ओवर मैं ऐसा फैसला किया जो समझ से परे था क्योंकि 20बे ओवर मैं हरप्रीत बरार को गेंदबाजी के लिए बुलाया जो एक लेफ्ट हैंडेड स्पिनर गेंदबाज है और लेफ्ट हैंड बल्लेबाज थे सामने रिले रासो लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज काफी आसानी से लेफ्ट हैंडेड स्पिनर गेंदबाज को छक्के जड़ सकता है ऐसा ही कुछ हुआ आखिरी ओवर मैं हरप्रीत के लास्ट ओवर मैं 23 रन आए जिसकी वजह से दिल्ली 210 से ज्यादा रन बना पाई
शिखर धवन के सामने अर्शदीप सिंह कागिसो रबादा के रूप मैं दो तेज गेंदबाज थे लेकिन जब भी आखरी ओवर मैं स्पिनर को गेंदबाजी कराई कोई भी बल्लेबाज स्पिनर की यॉर्कर गेंद को आसानी से फुलटॉस बना सकता है लेकिन तेज गेंदबाज की यॉर्कर एक दम सटीक होती है और बल्लेबाज के पास डिफेंड करने के अलावा कोई मौका नहीं होता अगर आखरी ओवर कागिसों या अर्शदीप सिंह करते दिल्ली इतना विशाल स्कोर नही बना पाती।
शिखर धवन बल्लेबाजी मैं कुछ खास नही कर पाए और गोल्डन डक पर आउट हो गए इतने विशाल स्कोर को चेस करने के लिए टीम की शुरुआत अच्छी होनी चाहिए और ओपनरों को अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए लेकिन धवन 0 रन बनाकर आउट हो गए और पंजाब की हार का कारण बन गए
