आज आईपीएल 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपक के स्टेडियम। मैं खेला जाएगा दोनो टीम चाहेगी की इस मैच को जीत जाए क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी सीधे फाइनल मैं पहुंच जाएगी इसीलिए दोनो टीम के लिए ये मुकाबला बहुत ज्यादा अहम है
लेकिन जो भी टीम इस मैच को हारेगी वो सीधे प्लेऑफ से बाहर नहीं होगी क्योंकि आईपीएल के नियम ही कुछ इस तरह के है की जो टॉप 2 टीम होती है उनको फाइनल मैं जाने के 2 मौके मिलते है पहले तो क्वालीफायर 1 मैं फिर जो भी एलिमिनेटर मुकाबले को जीतता है वो क्वालीफायर 1 मैं हारने बाली टीम से भिड़ती है फिर होता है क्वालीफायर 2 उसमे जो भी जीतता है वो जाता है फाइनल मैं
इसीलिए सभी टीम चाहती है की वो टॉप 2 मैं प्लेऑफ मैं जाए जिससे उसे 2 मौके मिले फाइनल मैं जाने के
आज कौन मारेगा बाजी
दोस्तो क्वालीफायर 1 चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा देखा जाए चेन्नई के खिलाफ गुजरात का पलड़ा बहुत भारी है क्योंकि अभी तक ये दोनो टीम 3 बार आपस मैं भिड़ी है जिसमे गुजरात ने तीनो मुकाबले जीते है और चेन्नई एक भी मुकाबला नही जीत पाई है गुजरात के खिलाफ लेकिन इस मैच चेन्नई के सभी खिलाड़ी पूरी जान झोंक देंगे जीतने के लिए ।
दोनो टीम मैं एक से बडकर एक बल्लेबाज और गेंदबाज है दोनो टीम के ओपनर बल्लेबाज एक दम तगड़ी फॉर्म मैं चल रहे है और दोनो टीम का मिडल आर्डर भी दमदार और गेंदबाजी मैं भी एक समान है
ये हो सकती है दोनो टीम के प्लेइंग 11
Gujrat Titans
शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा
साई सुदर्शन
विजय शंकर
हार्दिक पांड्या
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
रशीद खान
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
मोहित शर्मा
___________________________
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड
डेवोन कन्वे
अजिंक्य रहाणे
शिवम दुबे
मोइन अली
रविंद्र जडेजा
महेंद्र सिंह धोनी
तुषार देशपांडे
दीपक चाहर
महीष ठीक्षना
माथीशा पथिराना
_._._._._._._._._._.__._._._._._._._._._._.
जहा चेन्नई की गेंदबाजी की कमान दीपक चाहर माथीसा पथरिना मोइन अली रविंद्र जडेजा और महीश ठीक्षणा तुषार देशपांडे के हाथो मैं होगी
और वही गुजरात की गेंदबाजी
मोहम्मद शमी रशीद खान नूर अहमद मोहित शर्मा और यश दयाल के हाथो मैं होगी
बस अब देखना है की कौन सी टीम जीतेगी
