Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

शिखर धवन ने रच डाला ipl मैं अटूट इतिहास

 


दोस्तो पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 8 बा मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा के क्रिकेट स्टेडियम मैं खेला गया पंजाब किंग्स ने राजस्थान को धूल चटा दी इस सीजन मैं पंजाब और राजस्थान दोनो टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है दोनो टीम अपना पहला मैच जीतकर आपस मैं भीड़ रही थी मैच से पहले बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा रहा था की कोन सी टीम मैच जीतेगी दोनो टीम आक्रमक खिलाड़ियों से भरी हुई थी मैच काफी रोमांचक था दोनो टीमों के बल्लेबाज़ों ने जमकर चौके छक्के जड़े और फैंस को खूब मजा आया 


इस कारण से जीती पंजाब किंग्स 

दोस्तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया को ठीक साबित नही हुआ पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स ने बहुत उम्दा प्रदर्शन किया दोनो ओपनरों ने मिलकर राजस्थान के गेंदबाजों को पहले विकेट के लिए बहुत मेहनत करवाई और 9.4 ओवर मैं पहला विकेट प्रभासिमरान के रूप मैं 90 रन पर गिरा प्रभासिमरान शानदार अर्धशतक भी जड़ा इनके बाद बल्लेबाजी करने आए भानूका राजपक्षा शिखर धवन के एक शॉट पर चोटिल होकर वापिस चले गए फिर जितेश शर्मा ने धवन के साथ मिलर अच्छी साझेदारी करी और 158 रन के स्कोर पर जितेश शर्मा आउट हो गए उनके बाद बल्लेबाजी करने आए सिकंदर राजा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और आते ही चले गए शिखर धवन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 86 रन बनाए शिखर धवन और प्रभासिमरान की शानदार बल्लेबाजी की वजह से पंजाब ने राजस्थान को 198 रन का लक्ष्य दिया

 जिसके जवाब मैं राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कोई खास नही रही मात्र 11 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए और बटलर की जगह ओपनिंग करने आए अश्विन भी जल्दी आउट हो गए आज तो जोश बटलर का भी बल्ला नही चला और नाथन एलिस की गेंद पर आउट हो गए जिसके बाद संजू सैमसन कुछ समय अच्छी बल्लेबाजी करी और उनके साथ देवदत्त पाडिकल बहुत आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे जिससे संजू के उपर दवाब आ गया और संजू भी जल्दी आउट हो गए फिनिशर की भूमिका निभा रहे शिमरोन हिटमेयर ने लगभग राजस्थान को जीता दिया था लेकिन लास्ट ओवर मैं हिटमैयर आउट हो गए और राजस्थान मैच हार गई 


शिखर धवन ने रचा इतिहास

 दरअसल दोस्तो आईपीएल के इतिहास मैं दो ही बल्लेबाज ऐसे थे जिन्होंने 50 अर्धशतक जड़े है और वो बल्लेबाज है विराट कोहली और डेविड वार्नर लेकिन अब इस लिस्ट मैं शिखर धवन का नाम भी सामिल हो गया है धवन के नाम भी आईपीएल मैं अब 50 अर्धशतक जड़ दिए है शिखर धवन को काफी समय से भारतीय t 20 टीम में मौका नहीं मिला है अब देखना है की धवन के दमदार प्रदर्शन में बाद क्या उनकी भारतीय टीम मैं वापसी होगी 


दोस्तो अगर आपको ये न्यूज अच्छी लगी तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करो 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad