Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

विराट कोहली की वजह से Rcb को मिली कोलकाता के खिलाफ शर्मनाक हार

 


आईपीएल 2023 का नोवा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम मैं खेला गया मैच काफी रोमांचक होने बाला था  क्योंकि एक तरफ बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरुख खान थे और दूसरी तरफ क्रिकेट के राजा विराट कोहली थे दोनो के फैंस भारत मैं भारी मात्रा है सोशल मीडिया पर आए दिन srk vs virat trending मैं चलता रहता है 

अब मैच मैं विराट कोहली आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे और शाहरुख खान केकेआर के मालिक थे कोलकाता की टीम अपना पहला मैच हार के बाद  खेल रही थी और बंगलौर अपना पहला मैच जीतने के बाद कोलकाता से भिड़ी 


मैच का हाल


दोस्तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और कोलकाता की शुरुआत कोई खास नही रही तीसरे ही ओवर मैं  मात्र 26 रन के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर आउट हो गए और उसकी अगली बॉल पर ही मनदीप सिंह भी आउट हो गए और मात्र 26 रन के स्कोर पर कोलकाता के 2 विकेट गिर गए उसके बाद कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर आउट हो गए अब कोलकाता की टीम पर काफी दवाब आ गया इसके बाद गुरबाज ने कोलकाता की तरफ से अर्धशतक जड़ा 


ठाकुर ने बदला मैच का रुख 


एक समय पर  कोलकाता का स्कोर 89_5 विकेट था 12 ओवर मैं लेकिन जैसे ही शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आए सारा दवाब आरसीबी के गेंदबाजों पर आ गया शार्दुल ठाकुर ने ऐसी धमाकेदार बल्लेबाजी करी की आरसीबी गेंदबाजों की जान हलक में आ गई शार्दुल ने मात्र 20 बॉल्स मैं अर्धशतक जड़ दिया एक समय पर लग रहा था की कोलकाता का 160 या 170 रन बनाना भी मुश्किल है लेकिन शार्दुल के  29 गेंद मैं 68 रन की मदद से कोलकाता ने आरसीबी को 205 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया 



विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस रहे बैंगलोर की हार के जिम्मेदार 


अब जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इतने विशाल स्कोर का पीछा कर रही थी तो दोनो ओपनर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली का सबसे अहम काम था की दोनो मिलकर  एक अच्छी साझेदारी करे और कोई एक बल्लेबाज कम से कम 12,15 ओवर तक खेलना था लेकिन दोनो ही ओपनर बल्लेबाज मात्र 50 रन के अंदर ही आउट हो गए 


दोनो ओपनर के जल्दी आउट होने से मिडल आर्डर के बल्लेबाज़ों के उपर बहुत दवाब आ गया और जल्दी जल्दी बैंगलोर के खिलाड़ी आउट होते रहे बैंगलोर का पहला विकेट विराट कोहली के रूप मैं  44 रन  मेरी और दूसरा विकेट फाफ डु प्लेसिस के रूप मैं 46 रन के स्कोर पर गिरा तीसरा विकेट ग्लेन मैक्सवेल के रूप मैं 54 रन पर गिरा फिर 61, 83 84, 86, 96 126 के अंतर मैं सारे विकेट गिर गए मात्र 126 रन पर पूरी टीम आउट हो गई और बंगलौर इस मैच को बहुत बड़े अंतर से हार गई जिससे उसका नेट रन रेट पर असर पड़ेगा 


दोस्तो अगर आपको ये न्यूज अच्छी लगी तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करो धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad