दोस्तो आप सभी का स्वागत है
शिखर धवन 2019 तक भारतीय टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ियों मैं से एक थे और रोहित शर्मा के साथ मिलकर शिखर धवन जिस तरह भारतीय टीम को शुरुआत देते थे भारतीय टीम के जितने के चांस काफी हद तक बड़ जाते थे और दोनो मैं से एक खिलाड़ी आराम से खेलता था और एक खिलाड़ी आक्रमक रूप से खेलता था शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग मैं कई शानदार रिकॉर्ड बनाए है दोनो ने कई बार शतकीय साझेदारी करके भारतीय टीम को मजबूत स्थिति मैं पहुंचाया और बड़े स्कोर बनाने मैं मदद करी
लेकिन अब शिखर धवन ना तो t 20 खेलते है और न ही ओडीआई और टेस्ट
कैसे हुआ शिखर धवन का करियर चेंज
दोस्तो 2019 वर्ल्ड कप के दौरान शिखर धवन चोटिल हो गए थे और उनकी जगह टीम मैं केएल राहुल को खिलाया गया था केएल ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था 2019 वर्ल्ड कप मैं उसके बाद से ही शिखर धवन को काफी कम मौका दिए गए लेकिन बीच बीच मैं शिखर धवन को मौके दिए जा रहे थे और साल 2021 मैं भारतीय टीम श्री लंका के दौरे पर गई और विराट रोहित राहुल सभी खिलाड़ी इंग्लैंड मैं टेस्ट मैच खेल रहे थे तो शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया जिसमे धवन ने बतौर कप्तान t 20 मैं अच्छा प्रदर्शन नही किया इसके बाद से अभी तक धवन को एक भी t20 मैच नही खिलाया लेकिन धवन को ओडीआई मैं मौके थोड़े ही मौके दिए गए लेकिन जून 2022 बाद से शिखर धवन की जगह टीम मैं शुभम गिल और ईशान किशन को मौका दिया गया
अपनी वापसी पर क्या कहा शिखर धवन ने
शिखर धवन ने अभी एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि चयनकर्ताओं ने वन डे मैं मुझे ड्रॉप किया और मेरी जगह शुभम गिल को मौका दिया वोह निर्णय एक दम सही है अगर मैं चयनकर्ता होता तो शुभम को मौका देता और धवन ने कहा कि शुभम पहले से ही t 20or टेस्ट मैच खेल रहे है और अच्छा प्रदर्शन कर रहे है
धवन के कहा की वह अपने आप को तैयार रखना चाहते है जिससे उन्हें फिर से टीम मैं मौका मिले
