दोस्तो आप सभी का स्वागत है
सूर्या कुमार यादव ये नाम इन दिनों हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंडिंग मैं चल रहा है हर दूसरा क्रिकेट प्रेमी सूर्या कुमार यादव को भारतीय टीम से बाहर निकालने की बात कर रहा है जो लोग कुछ दिन पहले तक mr 360° सूर्या कहते थे वो ही लोग अब सूर्या को ट्रोल कर रहे है
ऐसा इसीलिए क्योंकि कुछ दिन पहले खतम हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया की वन डे सीरीज मैं सूर्या लगातार 3 मैचों मैं शून्य के स्कोर पर आउट हुए तो सोशल मीडिया पर लोगो ने सूर्या को इतना ट्रोल किया की सूर्या कुमार यादव का नाम बदल कर शून्य कुमार यादव रख दिया।
Ads
ऐसा क्यों कुछ लोग अपने देश के खिलाड़ियों को ही गली देने लगते है क्योंकि वो कुछ मैचों मैं अच्छा प्रदर्शन नही करता जब तक कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा सभी उसको पसंद करते है लेकिन जैसे ही वो खिलाड़ी कुछ मैचों मैं अच्छा प्रदर्शन नही करेगा सब उसको गली देने लगते है ऐसा ही कुछ हुआ सूर्या कुमार यादव के साथ
मत भूलो सूर्य एक इंसान है और हर इंसान का बुरा समय आता है लेकिन कोई बुरे समय मैं बिखर जाता है और कोई निखर जाता है हमे पूरा विश्वास है की सूर्य जल्द है तगड़ी फॉर्म मैं आयेगे
ये सभी लोग जानते है की सूर्या कुमार यादव किस तरह के खिलाड़ी है पिछले दो सालों मैं सूर्या ने जिस तरह से प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ़ था लेकिन अब जब सूर्या तीन मैचों मैं 0 के स्कोर पर आउट हो गए तो उन्हे भारतीय टीम से बाहर करने की मांग उठने लगी सबको पता है कि मौजूदा समय मैं सूर्या टी 20 के no 1 खिलाड़ी है और सूर्या ने वन डे के मुकाबले टी 20 क्रिकेट बहुत ज्यादा खेला है तो अभी उन्हें वन डे क्रिकेट मैं थोड़ा और समय दिया जा सकता है जिससे वो वन डे क्रिकेट को समझ ले और ये हमने टी 20 क्रिकेट मैं देखा है की सूर्या मैं कितना टैलेंट है
कुछ लोग बोलते है की सूर्या छोटी टीम के खिलाफ ही रन बनाता है और एक बार ध्यान से देखो सूर्य ने t 20 mai 3 शतक जड़े है और। और तीनो शतक इंग्लैंड न्यूजीलैंड और श्री लंका के खिलाफ जड़े है
ध्यान दीजिए
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी 1994 मैं लगातार 3 मैचों मैं गोल्डन डक पर आउट हुए थे उसके बाद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था
हमे पूरा विश्वास है सूर्या जल्द ही अपनी फॉर्म मैं वापस आएंगे और गेंदबाजों को धूल चटायेगे
1.जो लोग अभी सूर्य को बता रहे है सुन्य कुमार यादव जल्द ही वो लोग ही सूर्य की वापसी पर ताली बजाएंगे
2.मत भूलो सूर्य एक इंसान है और हर इंसान का बुरा समय आता है लेकिन कोई समय मैं बिखर जाता है और कोई निखर जाता है हमे पूरा विश्वास है की सूर्य जल्द है तगड़ी फॉर्म मैं आयेगे
3.जो लोग बता रहे है सूर्य के रनो के स्पेस को खाली वो ही लोग बजाएंगे सूर्य की वापसी पर ताली
5. जो लोग बोल रहे है सूर्य के करियर का हो गया the end थोड़ा सब्र करो मेरी जान 360° सूर्या नाम फिर से होगा ट्रेंड
