दोस्तों ipl 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है अब जितने भी मैच चल रहे हैं मानो की मिनी प्ले ऑफ चल रहे हैं सभी टीम यहां से अपने सभी मैं जीतना चाहती हैं क्योंकि अगर जो टीम अपने बच्चे हुए सभी मैच जीतेगी उनके प्ले ऑफ में जाने के चांस बढ़ जाएंगे और जो टीम यहां से अपने मुकाबले हारेगी उसका प्ले ऑफ में जाना ज्यादा मुश्किल हो जाएगा और वह दूसरी टीमों के ऊपर निर्भर हो जाएगी
क्या पंजाब कर पाएगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
दोस्तों पंजाब किंग्स इस समय 10 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल मैं आठवें नंबर पर और पंजाब ने अभी तक ipl 2023 में 11 मुकाबले खेले है जिनमें पंजाब पांच मुकाबले जीती है और छह मुकाबले हार चुकी है इस दौरान पंजाब का नेट रन रेट भी माइनस में है वह भी काफी ज्यादा देखने में तो ऐसा लग रहा है कि पंजाब आठवें नंबर पर है इसीलिए पंजाब प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि पंजाब के साथ-साथ बेंगलुरु कोलकाता राजस्थान के 10 ही पॉइंट हैं और लखनऊ के कुल 11 पॉइंट अगर यहां से पंजाब अपने बच्चे हुए तीन मैच जीतेगी तो पंजाब के 16 पॉइंट हो जाएंगे लेकिन पंजाब को यह पॉइंट्स प्ले ऑफ में नहीं पहुंचा पाएंगे क्योंकि राजस्थान कोलकाता बंगलोर लखनऊ इन सभी का नेट रन रेट पंजाब से काफी ज्यादा अच्छा है इसीलिए पंजाब को शुरू से ही अपने नेट रन रेट पर ध्यान देना था जो पंजाब नहीं दे पाई इसका खामियाजा पंजाब को अब वह भुगतना पड़ सकता है आज मैच है कोलकाता और राजस्थान के बीच आज जो भी जीतेगा वह तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा क्योंकि अभी तीसरे नंबर पर मुंबई हैं और मुंबई के 12 पॉइंट हैं लेकिन मुंबई का नेट रन रेट पंजाब की तरह माइनस में है वह भी काफी ज्यादा लेकिन राजस्थान और कोलकाता का नेट रन रेट मुंबई से काफी ज्यादा अच्छा है इसलिए अगर आज जो भी टीम जीतेगी उसके 12 पॉइंट हो जाएंगे और वह मुंबई को पछाड़ कर पॉइंट्स टेबल मैं नंबर 3 पर आ जाएंगे इसके बाद तो पंजाब के लिए कॉफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगी प्ले की राह
पंजाब की टीम अभी तक आईपीएल मैं चैंपियन नही बनी है
दोस्तों पंजाब टीम ipl 2008 में ही बनी थी लेकिन जब से लेकर अभी तक पंजाब की टीम एक भी बार चैंपियन नहीं बन पाई है पंजाब ने कुल ipl का एक फाइनल काला खेला है 2014 में कोलकाता के खिलाफ वह मुकाबला भी पंजाब हार गई थी बात करें सेमीफाइनल की तो पंजाब ने कुल 2 बार ipl का सेमीफाइनल खेला है इस इस सीजन में भी पंजाब के चैंपियन बनने के चांस बिल्कुल खत्म हो चुके हैं पंजाब को अगले साल इस सीजन की हुई गलतियों से कुछ सीखना पड़ेगा जभी पंजाब आई पी एल 2024 में कुछ कमाल कर पाएगी धन्यवाद
