दोस्तो आप सभी का स्वागत है
दोस्तो मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला मोहाली के स्टेडियम मैं खेला गया मैच मैं इतने छक्के चौके लगे की गेंदबाजों के साथ साथ दर्शक भी अपनी जान बचाते नजर आए ईशान किशन का एक जोरदार धमाकेदार छक्का एक दर्शक की खोपड़ी पर जाकर लगा भगवान का सुकर है की दर्शक के गेंद से ज्यादा चोट नहीं आई इसके बाद सूर्या कुमार यादव के गगनचुंबी छक्के से गेंदबाज और दर्शक भी गभरा गए।
मैच काफी ज्यादा रोमांचक था जब ये टीम इसी सीजन मैं पहले भिड़ी थी जब पंजाब की टीम ने मुंबई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हराया था और अब मुंबई के पास मौका था अपना बदला पूरा करने का कयोंकि ये मैच था पंजाब के होमग्राउंड पर मोहाली मैं इन दोनो टीमों का पहला मैच भी हाई स्कोरिंग काउंटर मैच था और ये भी एक हाई स्कोरिंग मैच था
पहले वाले मैच मैं पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे जिसको मुंबई इंडियंस की टीम चेस नही कर पाई थीकी। मुंबई उस मैच को लगभग जीत ही गई थी लेकिन आखिरी ओवर मैं अर्शदीप सिंह ने एक दम कड़ाके दार गेंदबाज करके लास्ट ओवर मैं 2 मिडिल स्टम तोड़कर पंजाब की टीम को जीत दिलाई और आखिरी ओवर मैं 16 रन डिफेंड किए
दूसरे मैच मैं भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला
पहले मैच की तरह दूसरे मैच मैं भी पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर बनाया
पहले मैच मैं अर्जुन तेंदुलकर के ओवर मैं पंजाब के बल्लेबाज़ों ने 30 रन बनाए थे और दूसरे मैच मैं जोफरा आर्चर के एक ओवर मैं 20 रन आए जिसकी वजह से सारा मोमेंट पंजाब की तरफ चला गया
दोनों मैचों में 10 ओवर तक तो मुंबई के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को शांत रखा लेकिन आखिरी 10 ओवरों मैं मुंबई के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए जिसकी मदद से दोनों मैचों में पंजाब दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 प्लस रन का टारगेट मुंबई इंडियंस को दे पाई इस सीजन में मुंबई इंडियंस की डेथ बॉलिंग निराशाजनक हो रही है पिछले चार मैचों में मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवर में शॉर्ट प्लस लुटाए हैं
सूर्या और किशन का आया तूफान
इतनी विशाल और चुनौतीपूर्ण स्कोर को चेस करने के लिए मुंबई इंडियंस को एक शानदार शुरुआत की जरुरत थी लेकिन पहले ही ओवर में ऋषि धवन की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए और जीरो रन पर मुंबई indians का एक विकेट गिर गया जिसके कारण मुंबई इंडियंस थोड़ी दवाब में आ गई और वन डाउन पर बल्लेबाजी करने आए कैमरन ग्रीन कुछ कमाल नहीं कर पाए लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्या कुमार यादव जब आईपीएल 2023 शुरू हुआ था तो सूर्या के उपर काले बादल छाए हुए थे लेकिन अब सूर्या ऐसी फॉर्म मैं आ चुके है लगता है सूर्या ड्रेसिंग रूम से सेट होकर आते है पहले ही गेंद से चौके छक्के जड़ने शुरू कर देते है सूर्या और ईशान किशन ने मिलकर पंजाब के हर गेंदबाज को रिमांड पर लिया और खूब धोया जब सूर्या ने 10 से ज्यादा गेंद खेल ली थी और आंख एक दम पिच पर जमा ली थी तब सूर्या ने ईशान से कहा था की तू सिर्फ भाग और सिंगल देख बाकी तो सूर्या ने अपना काम कर ही दिया था मतलब ऐसे ऐसे शॉट लगाए की देखकर यकीनन मजा आ गया ऐसा कोई कोना नही था जहा सूर्या ने शॉट ना लगाया हो जब तक सूर्या बल्लेबाजी कर रहे थे फील्डिंग एक अलग तरह की थी लेकिन सूर्या को जहा गैप मिलता है वही कैसे भी चौका जड़ देते है और न मिले तो गेंद को हवाई यात्रा पर भेज देते है सूर्या कुमार यादव और ईशान किशन ने 100से ज्यादा रन की साझेदारी करी जिससे मुंबई को जीतने मैं आसानी हुई
तिलक वर्मा ने अर्सदीप पर छक्का जड़कर मुंबई को जीत दिलाई।
