दोस्तों चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता knight राइडर्स के बीच ipl 2023 का 61 बा मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम मैं खेला गया जिसमें कोलकाता ने अपने 4000 दिन के इंतजार को खत्म किया और चेन्नई को चेपक हराया।
दोनों टीमों के नजरिए से यह मैच दोनों टीम के लिए काफी ज्यादा अहम था अगर चेन्नई इस मैच को जीत जाती तो वह ipl 2023 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाती लेकिन कोलकाता ने इस मैच को जीत लिया और प्लेऑफ मैं जाने के अपने चांस को काफी हद तक बढ़ाया है।
Ipl 2023 के 61 मैच हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं
अगर कल लखनऊ के खिलाफ मुंबई जीत जाती है तो मुंबई चेन्नई को पछाड़ कर दूसरे नंबर पर आ जाएगी और पहले और दूसरे नंबर वाली टीम को एक मैच ज्यादा खेलने को मिलता है प्लेऑफ मे और उन दोनो टीमों के फाइनल में जाने के चांस बड़ जाते हैं तो इस चीज का फायदा चेन्नई उठा पाएगी या मुंबई इंडियंस यह तो हमको कल ही पता पड़ेगा।
Ipl के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 वाली टीम के 16 अंक हैं और दूसरी नंबर की टीम के 15 अंक हैं और
तीसरे नंबर वाली टीम के 14 अंक हैं
और चौथे नंबर वाली टीम के 13 अंक है
और पांचवे नंबर बाली टीम के 12 अंक है
इस साल का ipl एक अलग ही अंदाज में चलता जा रहा है हर मैच में काफी जादा रोमांच है
कोलकता के खिलाफ चेन्नई के हर के कारण
1.मोइन अली
दोस्तो महेंद्र सिंह धोनी मोइन अली को रविंद्र जडेजा से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजते है और जब मोइन बल्लेबाजी के लिए आए तो चेन्नई को एक साझेदारी के जरूरत थी और उम्मीद थी की मोइन अली 20,30 रन बनाए लेकिन मोइन अली मात्र 2 बॉल मैं 1 रन बनाकर ही आउट हो गए ।
फिर धोनी को उम्मीद थी की मिडिल ओवर मैं मोइन गेंदबाजी से एक दो विकेट निकल लेंगे तो चेन्नई कोलकाता को दवाब मैं दल देगी लेकिन मोइन ने 4 ओवर मैं 31 रन दिए और एक भी विकेट नही लिया
2.रविंद्र जडेजा
दोस्तों चेन्नई की हार के कारण रहे जडेजा जड्डू ने बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में मात्र बीस रन बनाए जिसमें एक छक्का शामिल तथा अगर जडेजा 24 गेंद में 30 या 35 रन बना देते तो चेन्नई को डिफेंड करने मैं आसानी होती और जडेजा से गेंदबाजी मैं कुछ कमाल की उम्मीद थी लेकिन जडेजा ने गेंदबाजी करते हुए भी 2 ओवर मैं 18 रन लुटा दिए और एक भी विकेट नही लिया चेन्ननई की हार के कारण रहे जडेजा
3. अजिंक्य रहाणे
दोस्तों जब शुरू में अजिंक्य रहाणे को चेन्नई ने इस सीजन में मौका दिया था जब रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन रहाणे ने पिछले तीन चार मैच में कुछ भी कमाल नहीं किया और 15 20 रन पर ही आउट हो रहे हैं चेन्नई को उमीद थी कि अजिंक्य रहाणे आज 45 या 40 रन बनाएं जिसे चेन्नई के ऊपर से दवाब कम हो सके लेकिन अजिंक्य ने मात्र 16 रन बनाए
4.गेंदबाजी
दीपक चाहर को छोड़ कर चेन्नई के हर गेंदबाज घुटने टेकते नजर आए दीपक ने पावरप्ले मैं ही 3 विकेट चटका दिए जिससे कोलकाता काफी दवाब मैं आ गईं अगर मिडिल ओवर मैं चेन्नई के स्पिनर एक दो विकेट ले लेते तो पक्का चेन्नई जीत जाती
