दोस्तों ipl 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है इसमें चार टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी ipl 2023 और ipl 2022 में सबसे पहले प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम गुजरात टाइटंस बन गई है ।
Ipl 2022 में भी गुजरात टाइटंस सबसे पहले
प्लेऑफ मैं पहुंची थी और अब ipl 2023 में भी सबसे पहले प्ले ऑफ में पहुंच चुकी है
अब देखना है कि ipl 2023 में दूसरे नंबर पर कौन सी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी
दोस्तों आज दिल्ली केपिटल और पंजाब kings के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा दिल्ली केपिटल पहले ही ipl 2030 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है जहां गुजरात टाइटंस ipl 2023 में सबसे पहले प्ले ऑफ में पहुंचने वाली टीम बनी वही दिल्ली केपिटल ipl 2023 से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बन चुकी है आज के मैच में बस दिल्ली के लिए औपचारिकता रह गई है और कुछ नहीं लेकिन पंजाब के लिए यह मैच यह मैच बहुत ज्यादा अहम है प्लेऑफ में जाने के लिए अगर आज पंजाब दिल्ली के खिलाफ
मैच जीत जाते हैं तो प्लेऑफ में जाने के चांस बढ़ जाएंगे पंजाब की टीम के लेकिन अगर आज पंजाब दिल्ली से हार जाएगी तो पंजाब की लिए प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी
कैसे शिखर धवन पंजाब को प्लेऑफ मैं पहुंचा सकती है
पंजाब kings प्लेऑफ में जभी पहुंच सकती है जब पंजाब अपने बचे हुए दोनों मैच जीते और और लखनऊ चेन्नई बेंगलुरु यह तीनों टीम अपने बचे हुए मैचों में से कम से कम एक एक मैच हार जाएं तो पंजाब की टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं अगर इन तीनों टीमों में से कोई भी टीम अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीत जाएगी तो पंजाब किंग्स लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है
पंजाब की टीम ने जो इस सीजन कुछ गलती करी है अगले ipl सीजन में पंजाब की टीम को यह सब गलती सुधारनी होंगी फाइनल या सेमी फाइनल जीतने के लिए ।
पंजाब की टीम भी 2008 से लेकर अभी तक एक भी बार ipl की चैंपियन नहीं बन पाई है शायद अगले सीजन मैं पंजाब की टीम अच्छा प्रदर्शन करे
