चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी टीम जो सबसे ज्यादा अच्छे तरीके से कमबैक करना जानती है 2020 के सीजन मैं चेन्नई सातवे नंबर पर थी और दोनों ने कहा था की हम अगले साल अपनी गलतियों से सीखेंगे और अगले साल 2021 मैं चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन बनी थी और साल 2022 मैं चेन्नई सुपर नौवे नंबर पर थी और धोनी ने कहा था हम कमबैक करेंगे तो इसके जवाब मैं आईपीएल 2023 चेन्नई सबसे पहले फाइनल मैं पहुंच चुकी है ये कारनामा सिर्फ धोनी ही कर सकते है कयास लगाए जा रहे हैं की धोनी का ये आखरी आईपीएल सीजन हो सकता है और इस सीजन के बाद धोनी संन्यास ले सकते है लेकिन ये तो सिर्फ धोनी को ही पता है की वो कब संन्यास लेंगे
इस सीजन मैं धोनी कैसे चेन्नई को चैंपियन बना सकते है
दोस्तो चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन मैं सबसे पहले फाइनल मैं पहुंच गई है और इंतजार कर रही है उस टीम का जो उससे फाइनल मैं भिड़ेगी इस रेस मैं दो टीम है मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आज के मुकाबले मैं जो भी टीम जीतेगी वो 28 तारीख को चेन्नई से अहमदाबाद मैं फाइनल खेलेगी
अगर गुजरात टाइटंस आज जीतती है तो चेन्नई से भिड़त होगी गुजरात की फाइनल मैं ।
इस सीजन मैं गुजरात और चेन्नई दो बार भिड़ी है जिसमे गुजरात और चेन्नई दोनो एक एक मैच जीती है और दोनो टीम एक दम दमदार है चेन्नई के लिए भी आसान नहीं होगा फाइनल मैं गुजरात के खिलाफ जितना ।
लेकिन गुजरात को भी चेन्नई से फाइनल खेलने के लिए मुंबई इंडियंस को हराना पड़ेगा और मुंबई इंडियंस जिस तरह का फॉर्म प्लेऑफ के मैचों मैं दिखाती है किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है मुंबई से जितना गुजरात के सामने भी यही चुनौती होगी
_________________________________
अगर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाता है तो क्रिकेट फैंस के लिए इससे अच्छी बात कुछ नही हो सकती है क्योंकि 4 साल बाद मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर फाइनल मैं भिड़ेंगी और चेन्नई और मुंबई का फाइनल किसी भारत और पाकिस्तान के युद्ध के समान है दोनो ही टीम के फैंस अपनी अपनी टीम के लिए पूरा पूरा सपोर्ट करते है ।
मुंबई इंडियंस का पलड़ा चेन्नई के खिलाफ फाइनल मुकाबलों मैं मैं बहुत ज्यादा भरी रहता है 4 बार दोनो टीम फाइनल मैं भिड़ी है और मुंबई इंडियंस 3 बार जीती है चेन्नई कुल एक बार मुंबई को फाइनल मैं हरा पाई है इससे साफ पता चलता है मुंबई इंडियंस फाइनल मुकाबलों मैं चेन्नई से आगे है अब देखना दिलचस्प होगा की मुंबई और चेन्नई के बीच इस सीजन मैं फाइनल खेला जाएगा या नही
