Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Kl Rahul की वजह से लखनऊ को Csk के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा


 

दोस्तो कल लखनऊ।सुपर जिएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 6टा मुकाबला चेन्नई के  चेपक स्टेडियम मैं खेला गया लगभग 1100 दिन बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर मैं कोई मैच खेल रही थी  इतने दिनो बाद चेन्नई के फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने भारी मात्रा मैं स्टेडियम मैं पहुंचे और स्टेडियम पूरी तरह पीले पीले झंडो से भरा हुआ था सभी फैंस csk csk नारे लगा रहे थे जैसे ही मैच शुरू हुआ जब फैंस ने धोनी को देखा तो इतना शोर मचाया कॉमेंटेटर की भी आवाज आनी बंद हो गई कल फिर धोनी ने 2 बॉल मैं 2 छक्के जड़कर अपने फैंस को खुश कर दिया 


चेन्नई ने जीता मुकाबला कुछ इस तरह

दोस्तो लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और csk को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया चेन्नई के ओपनर तो चेन्नई एक्सप्रेस से भी तेज दौड़ रहे थे जो भी गेंदबाज गेंदबाजी करने आ रहा था सब के सब पीट रहे थे वो तो भला हो लखनऊ के गेंदबाज रवि बिश्नोई का जिसने ऋतुराज गायकवाड को 57 के स्कोर पर आउट कर दिया नही तो आज ऋतुराज 100रन बनाते लेकिन फिर कहते है ना की एक विकेट आता है तो दूसरा पीछे पीछे आता है ऋतुराज के आउट होने के 8 रन बाद डेवोन कनवे भी आउट हो गए फिर आए चेन्नई के पावर हिट बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजी अच्छी बल्लेबाजी करी और चेन्नई ने लखनऊ के सामने 218 रन का लक्ष्य दिया 


जिसके जवाब मैं लखनऊ की शुरुआत भी दमदार रही शुरू के 5 ओवरों मैं ही लखनऊ ने 70 रन बना लिए थे लेकिन मोइन अली ने जैसे ही कायल मेयर्स को आउट किया लखनऊ की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और जल्दी जल्दी विकेट गिरने लगे मिडिल ऑर्डर के किसी भी बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी नही करी जिससे फिनिशर निकोलस पूरन पर दबाव आ गया और वो भी आउट हो गए उनके बाद टीम मैं कोई अच्छा फिनिशर था ही नही जिसके कारण से लखनऊ 12 रन से ये मैच हार गई 


लखनऊ की हार के जिम्मेदार रहे राहुल 

दोस्तो लखनऊ के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल इस साल। फॉर्म मैं नजर नही आ रहे है जिससे दूसरे ओपनर कायल मेयर्स पर दवाब आ जाता है और वो आउट हो जाते है अगर केएल राहुल थोड़ी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे तो शायद लखनऊ के मैच जीतने के चांस बड़ जायेंगे ।

और केएल राहुल ने शुरुआत मैं ही टीम मैं अदला बदली शुरू करदी कल जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को खिलाया जिन्होंने काफी रन लुटा दिए 


धोनी के इस फैसले की वजह से जीती चेन्नई 


दोस्तो आप सभी जानते है की धोनी किस तरह कप्तानी करते है हरे हुए मैच को भी जितना सिर्फ धोनी को आता है और कल जब कायल मेयर्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे जब धोनी ने मोइन अली को गेंदबाजी के लिए बुलाया और मोइन ने मेयर्स को आउट कर दिया जब धोनी को पता चला की स्पिनर की गेंद हरकत कर रही है तुरत  दोनो तरफ से स्पिनर को गेंदबाजी के लिए बुलाया जिससे जल्दी जल्दी लखनऊ के विकेट गिरे और csk 12 रन से जीत गई 

एक बार सैल्यूट है धोनी की कप्तानी को 


अगर आपको ये न्यूज अच्छी लगी तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करो



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad