आप सभी का स्वागत है
आईपीएल 2023 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम मैं खेला गया दोनो ही टीमों के कप्तान आईपीएल मैं पहली बार कप्तानी कर रहे थे आईपीएल 2023 शुरू होने से चंद दिनों पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर मैच खेलते हुए चोटिल हो गए थे जिसके चलते कोलकाता का कप्तान नीतीश राणा को बनाया गया नीतीश बतौर कप्तान अपना पहला मैच हार गए और इस सीजन की शुरुआत कोलकाता ने हार से करी
कुछ इस तरह रहा मैच
दोस्तो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया और नीतीश का पहले गेंदबाजी करने का फैसला 50% रहा पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही शुरू मैं तो लग रहा था की पंजाब 200 रन के पार स्कोर बना सकती है लेकिन लास्ट के ओवरों मैं जल्दी जल्दी विकेट गिरने के चक्कर मैं पंजाब किंग्स 191 रन ही बना पाई जो काफी अच्छा स्कोर था पंजाब की तरफ से भानुका राजपक्षा ने अर्धशतक जड़ा और शिखर धवन ने भी 40 रन की अच्छी पारी खेली धवन के पास अच्छा मौका था एक और अर्धशतक जड़ने का
शिखर धवन ने रचा इतिहास
दोस्तो इस मैच मैं शिखर धवन ने 6 चौके जड़े और धवन आईपीएल मैं 707 चौके पूरे कर लिए है और ऐसा करने वाले वो आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए है
इसके जवाब मैं कोलकाता की शुरुआत काफी खराब रही और मात्र 80 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर गए और कोलकाता के उपर दवाब कोलकाता 10 ओवर के बाद थोड़ी राहत को सांस ली क्योंकि रसल बल्लेबाजी करने आए लेकिन रसल भी ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए
ऐसे जीती पंजाब
मैच की 16 बे ओवर मैं बारिश आ गई और DLS method के अनुसार कोलकाता सात रन पीछे थी जिसके कारण पंजाब 7 रन से जीत गई अगर बारिश नही आती तो शायद कोलकाता भी जीत सकती थी क्योंकि कोलकाता के आने वाले बल्लेबाजों मैं छक्के लगाने का दम था
पंजाब किंग्स ने इस सीजन को शुरुआत जीत से करी जो काफी अच्छा बात देखते शिखर की कप्तानी मैं पंजाब आगे कैसा खेल खेलती है
अगर आपको ये न्यूज अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को शेयर करो धन्यवाद
.jpg)