Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Kl Rahul की टीम लखनऊ का ipl 2023 जलवा ही जलवा



दोस्तो आप सभी का स्वागत है 


कल दिल्ली कैपिटल्स पर लखनऊ सुपर जिएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का तीसरा मैच लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम मैं खेल गया और मैच शुरू मैं काफी ज्यादा रोमांचक था दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर टॉस जीतने बाद फील्डिंग करने का निर्णय लिया और लखनऊ सुपर जिएंट्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया जो शुरू मैं तो ठीक लगा लेकिन 8,9 ओवर के बाद लखनऊ के बल्लेबाजों ने प्रहार शुरू कर दिया और लखनऊ ने दिल्ली को  194 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब मैं दिल्ली मात्र 20 ओवर मैं 143 रन ही बना पाई

 

कुछ इस तरह रहा मैच


लखनऊ शुरू मैं लखनऊ की बल्लेबाजी कुछ खास नही रही और कप्तान kl राहुल 19 की स्कोर पर  आउट होकर पवेलियन मैं पहुंच गए उसके बाद हुडा और कायल मायर्स ने अच्छी साझेदारी करी और लखनऊ के उपर से दवाब है गया लखनऊ की तरफ से कायल मायर्स ने अर्धशतक जड़ा  और इस दौरान मायर्स ने 7 छक्के भी जड़े  जिससे लखनऊ के बल्लेबाजो ने आखिरी मैं आकर आक्रमक रूप से खेला 20 ओवर मैं 193 रन के स्कोर पर पहुंच गए जो को काफी अच्छा स्कोर था 


इसके जवाब मैं दिल्ली कैपिटल्स की जिस तरह शुरुआत हुई लग रहा था की दिल्ली आज सकती है दोनो ही ओपनर पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने शुरू के 4 ओवर मैं तगड़ी बल्लेबाजी करी लेकिन उसके बाद तो लखनऊ के गेंदबाज मार्क वुड ने दिल्ली की जान हलक मैं ला दी पहले तो अपने पहले ही ओवर मैं पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श को 2 बॉल मैं 2 विकेट लेके दिल्ली की कमर तोड़ जिसके बाद डेविड वार्नर अकेले ही एक साइड पर खड़े रहे और दूसरी साइड से विकेट गिरते रहे वॉर्नर ने दिल्ली की तरफ से अर्धशतक जड़ा लेकिन डेविड वार्नर का ये अर्धशतक टेस्ट के अंदाज मैं था और जल्दी विकेट गिरने के चक्कर मैं डेविड भी आउट हो गए और दिल्ली मात्र 20 ओवर मैं 143 रन बना पाई  बल्लेबाजी मैं दिल्ली को  पंत की काफी याद आ रही होगी 


पूरे मैच दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत की कमी महसूस हुई 


दोस्तो आप सभी को पता ही होगा की दिल्ली कैपिटल के परमानेंट कप्तान ऋषभ पंत चोट के कारण इस सीजन को नही खेल रहे है और पूरे ही मैच मैं दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत की कमी महसूस हुई अगर मैच मैं पंत होते तो कहानी कुछ अलग होती बल्लेबाजी मैं अगर ऋषभ पंत होते तो दिल्ली का इतना बुरा हाल नही होता दिल्ली के डग आउट मैं पंत की जर्सी लटकी हुई थी जिससे पता चल रहा है की आने वाले मैचों मैं भी पंत की कमी दिल्ली को होगी 

अगर मैच मैं पंत होते तो दिल्ली की बल्लेबाजी और ज्यादा मजबूत हो जाती और पंत विकेट के पीछे से भी अच्छी विकेटकीपिंग करके एक दो विकेट निकल लेते

 

लखनऊ की टीम का आईपीएल 2023 मैं कमाल 


जिस तरह की फॉर्म मैं लखनऊ की टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दिख रहे है लगता है की 2023 मैं लखनऊ की चैंपियन बनने के काफी ज्यादा चांस है और पर्पल कैप की लिस्ट मैं सबसे आगे लखनऊ के गेंदबाज  मार्क वुड है  और ऑरेंज कैप की लिस्ट मैं भी दूसरे नंबर पर लखनऊ के बल्लेबाज कायल मायर्स है 

और सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट मैं भी कायल मायर्स दूसरे नंबर पर है और तो और पॉइंट्स टेबल मैं लखनऊ पहले नंबर पर है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad