Happy birthday Rohit Sharma : रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की जान और मौजूदा समय मैं भारतीय टीम के कप्तान भी है रोहित शर्मा दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनर बल्लेबाजों की लिस्ट मैं आते है और रोहित शर्मा ने अभी तक अपने करियर मैं कई शानदार कारनामे कर दिए है
चाहे वो t20 हो या odi या टेस्ट क्रिकेट वैसे तो रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर गेंदबाज करी थी लेकिन अब रोहित दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनर बल्लेबाज है आईपीएल मैं भी रोहित शर्मा ने कई शानदार रिकॉर्ड बनाए है और रोहित शर्मा ने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को बतौर कप्तान 5 बार चैंपियन बनाया है
आज है, 30 अप्रैल और आज है रोहित शर्मा का जन्मदिन तो आज हम आपको बताएंगे रोहित शर्मा से जुड़े कुछ मजेदार रोचक तथ्य जिनको सुनने के बाद आपको यकीनन मजा आ जायेगा।
आइए शुरू करते है :
1. रोहित शर्मा के नाम आईपीएल मैं ऐसा रिकॉर्ड है जो किसी के पास भी नही है रोहित शर्मा ने आईपीएल मैं हैट्रिक भी ली है शतक भी जड़ा है और ऐसा करने वाले वो पहले बल्लेबाज है
2. रोहित शर्मा को अंडे खाना बहुत पसंद है लेकिन रोहित शर्मा अपने घर से बाहर अंडे खाते है एक बार रोहित ने किसी से शर्त पर 20 से ज्यादा अंडे खाए थे
3.एक बार विराट कोहली ने बताया था की रोहित शर्मा जीतने भुल्लकड़ है उतना कोई नही है एक बार तो रोहित शर्मा अपना पासपोर्ट ही भूल गए थे होटल मैं
4. रोहित शर्मा के नाम वन डे क्रिकेट मैं 3 दोहरे शतक जो सबसे ज्यादा है वन डे क्रिकेट का एक खिलाड़ी द्वारा सबसे बड़ा स्कोर भी रोहित शर्मा के नाम है
5. रोहित शर्मा t20 क्रिकेट मैं सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज है
6.रोहित शर्मा वीरेंद्र सहवाग के इतने बड़े फैन है की रोहित शर्मा अपना स्कूल बंक करके सहवाग से मिलने गए थे
7.रोहित शर्मा को नीद बहुत आती है जब भी रोहित को सोने का मौका मिलता है वहीं अपनी नींद पूरी कर लेते है
8.रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप मैं सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज है रोहित ने साल 2019 वन डे वर्ल्ड कप मैं 5 शतक जड़े थे
9.रोहित शर्मा की मां नही चाहती थी की वो क्रिकेटर बने वो चाहती थी रोहित पढ़ाई करके अच्छी जॉब करे
10.रोहित शर्मा को साल 2015 मैं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
ये थे रोहित शर्मा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य अगर आपको क्रिकेट से जुड़े मजेदार फैक्ट्स जानने है तो नीचे जाकर हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो करो
Happy birthday Rohit Sharma

