Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

शिखर धवन बन गए ipl 2023 के राजा सर पर लगा ताज 👑👑

                             




दोस्तो पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद  के  बीच आईपीएल 2023 का 14 बा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम मैं खेला गया जहा पंजाब किंग्स अपने पहले 2 मैच जीतने का बाद  आई थी और पंजाब का आत्मविश्वास हैदराबाद के मुकाबले काफी ज्यादा था और हैदराबाद अपने पहले 2 मुकाबले हारने के बाद पंजाब के खिलाफ आज खेल रही थी जैसे ही मैच शुरू हुआ मैच का रुख शुरू से ही हैदराबाद के साइड था क्योंकि हैदराबाद के गेंदबाजों ने शुरू मैं ही अच्छी बॉलिंग करके मैच मैं अपनी पकड़ मजबूत करली 


कुछ इस तरह रहा मैच 


दोस्तो हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया  जो एक दम सही साबित हुआ पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम शिखर धवन को छोड़ के लग रहा था की उन्होंने इस मैच के रन पहले 2 मैचों मैं बना लिए है और इस मैच  मैं उनका रन बनाने का मूड ही नही था 

पंजाब किंग्स की शुरुआत एक दम डमाडोल रही जहा भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर की पहली बॉल मैं अपनी टीम का विकेट का  खाता खोल दिया  और पंजाब के ओपनर बल्लेबाज प्रभिसिम्रण को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया जिसके बाद दूसरे ही ओवर मैं मार्को जानसेन ने मैथ्यू शॉर्ट को आउट कर दिया जिसके बाद लगातार पंजाब के विकेट गिरते रहे और ऐसा लग रहा था की पवेलियन मैं पंजाब के बल्लेबाज़ों के लिए स्वादिष्ट खाना बना हुआ था क्योंकि कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर रुकने का नाम ही नही ले रहा था 

ऐसे मानो तू चल मैं आया वाला सीन चल रहा था एक धवन थे जो अकेले ही रन बनाए जा रहे थे दूसरी तरफ सभी बल्लेबाज पवेलियन का रास्ता नापते जा रहे थे 


धवन ने पूरी जान झोंक दी मैच मैं 


दोस्तो शिखर धवन वर्तमान समय मैं कितनी अच्छी फॉर्म मैं चल रहे है वो आप खुद ही देख सकते है हैदराबाद के खिलाफ जहा सभी बल्लेबाज एक बाद एक आउट होते जा रहे वही धवन अकेले ही क्रीज पर डटे हुए थे उनका साथ किसी भी पंजाब के बल्लेबाज ने नही दिया धवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 99* रन की पारी खेली अगर कोई भी बल्लेबाज धवन का साथ देता तो धवन का शतक पूरा हो जाता जहा अकेले धवन ने गब्बर अंदाज मैं सभी गेंदबाजों को धोकर 99 रन बनाए वही पूरी टीम के बल्लेबाज मात्र 38 रन ही बना पाए धवन ने अपनी पूरी जान झोंक दी थी की किसी भी तरह पंजाब को जिताना है 

धवन के 99* के पारी की बदौलत पंजाब ने हैदराबाद को 144 रन का लक्ष्य दिया 


इसके जवाब मैं हैदराबाद की शुरुआत कोई खास नही रही शुरू मैं हैदराबाद के 2 विकेट जल्दी गिर गए जिसके बाद राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्क्रम के बीच अच्छी साझेदारी हुए जिसकी मदद से हैदराबाद आईपीएल 2023 का अपना पहला मैच जीतने मैं कामयाब हुई हैदराबाद ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया 


धवन के सर पर लगा ताज


दोस्तो इस शानदार प्रदर्शन के बाद शिखर धवन आईपीएल 2023 मैं ऑरेंज कैप की लिस्ट मैं पहले नंबर पर पहुंच गए है और अब ऑरेंज कैप धवन के नाम है देखना है की इस सीजन के अंत तक धवन ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा रख सकते है या नही 


𝗖𝗼𝗻𝘁𝗮𝗰𝘁 𝘂𝘀 𝗳𝗼𝗿 𝗽𝗮𝗶𝗱 𝗽𝗿𝗼𝗺𝗼𝘁𝗶𝗼𝗻 

𝗶𝗻𝘀𝘁𝗮𝗴𝗿𝗮𝗺 : 𝗵𝗮𝗹𝗳_𝗰𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁𝗲𝗿




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad