दोस्तों आप सभी का स्वागत है
दोस्तों आज इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम मैं दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया भारतीय टीम की शुरुआत खास नहीं रही और मिशेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में भारत के लिए 2023 में वनडे क्रिकेट मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी शुभमान गिल को आउट कर दिया
इसके बाद लगभग तीन चार ओवर विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर थे और दोनों ही बल्लेबाजों 3,4 ओवरों मैं जमकर चौके लगाए लेकिन मिचेल स्टार्क की बाहर जाती हुई बॉल को रोहित शर्मा ने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में छेड़ दिया और स्लिप में लगे हुए खिलाडी स्टीव स्मिथ ने रोहित शर्मा का कैच लपक लिया
T20 का शेर odi मैं हुआ ढेर
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए t20 के no1 बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव और सूर्य कुमार यादव गोल्डन डक पर आउट होकर चले गए मिशेल स्टार्क ने सूर्य कुमार यादव को पहली ही बोल उनके पैड पर डाल दी सूर्य कुमार यादव गलत लाइन को खेल गए और बोल सीधे जाकर उनके पैड में लगी और वह बिल्कुल मिडिल स्टांप के सामने खड़े थे तो सूर्य कुमार यादव lbw आउट हो गए
दोस्तों सूर्य कुमार यादव t20 क्रिकेट के तो बादशाह है लेकिन अभी वन डे क्रिकेट मैं अभी उनको मेहनत करने की जरूरत है
हम उम्मीद करते है की सूर्य जल्दी ही वन डे क्रिकेट मैं चमकेगा
