Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

इन तीन प्रमुख कारणों से रोहित शर्मा भारतीय टीम को आईसीसी ट्रॉफी जीता सकते है

भारतीय टीम ने  पिछले काफी समय से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नही जीती है हर बार भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल मैं जाकर हार जाती है लास्ट बार भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी मैं वर्ल्ड कप जीता था और महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय टीम की कमान विराट कोहली सोप दी गई और विराट कोहली की कप्तानी मैं भारत के लोगो का वर्ल्ड कप जीतने का सपना सपना ही रह गया विराट कोहली की कप्तानी मैं भारतीय टीम ने कोई भी वर्ल्ड कप नही जीता हैं गौरतलब है की  साल 2021 के टी20 वर्ल्ड के बाद विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली से odi or test की भी कप्तानी छीन ली थी और सभी फॉर्मेट का कप्तान रोहित शर्मा को बना दिया था

और साल 2022 के एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई ने रोहित को भी टी20 टीम की कप्तानी से हटा दिया था और अब टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे है लेकिन अभी भी टेस्ट और वन डे की कप्तानी रोहित शर्मा के पास है और साल 2023 मैं भारतीय टीम को वन डे वर्ल्ड कप  और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है 


रोहित शर्मा आईपीएल मैं मुंबई इंडियंस के कप्तान है और उन्होंने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को 5बार आईपीएल की ट्रॉफी जीता रखी है लेकिन आईपीएल और वर्ल्ड कप मैं काफी ज्यादा अंतर है रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए एक साल से ज्यादा का समय  हो गया है भारत के क्रिकेट प्रेमियों को रोहित शर्मा से 2022 मैं टी20 वर्ल्ड कप या एशिया कप जीतने की काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन दोनो टूर्नामेंट में भारतीय टीम सेमी फाइनल मैं तो पहुंच गई थी लेकिन सेमी फाइनल मैं भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था 


ये तीन मुख्य कारण है जिसके चलते रोहित की कप्तानी मैं भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतेगी 


1. 🇻 🇮 🇷 🇦 🇹   🇰 🇴 🇭 🇱 🇮                          

दोस्तो साल 2023 में विराट  कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है  और विराट कोहली मौजूदा समय में तगड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं 2023 में विराट कोहली ने तीन शतक जड़ दिए है और भारत के टीम के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और odi वर्ल्ड कप से पहले अपनी फॉर्म में आ चुके हैं जिससे भारतीय टीम के icc ट्रॉफी जीतने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे अगर कोई आईसीसी टूर्नामेंट में विराट कोहली फॉर्म में नहीं रहते हैं तो भारतीय  टीम को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और  कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ला जमकर बोलता है और हम यही उम्मीद करते हैं कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में एक शानदार पारी खेले 


2.🇴 🇵 🇪 🇳 🇪 🇷   

किसी किक्रेट टीम को अगर अच्छा स्कोर बनाना होता है तो उसके लिए टीम के ओपनर ओं को अच्छी पार्टनरशिप और अच्छी पारी खेलनी पड़ती है लेकिन साल 2023 के एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में  भारत की ओपनिंग जोड़ी कोई कमाल नहीं कर पाई दोनों ही ओपनर बहुत जल्दी आउट होकर पवेलियन पहुंच जाते थे लेकिन अब भारतीय टीम को एकदम दमदार ओपनिंग जोड़ी मिल चुकी है रोहित शर्मा और शुभम गिल की गिल ने अब तो  2023 में वन डे क्रिकेट मैं  सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और अब तक  2023 में 5 शतक जड़ चुके हैं  हम यही उम्मीद करते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में गिल  ऐसे ही प्रदर्शन करें और भारतीय टीम उनको मौका दे



3.🇷 🇴 🇭 🇮 🇹   🇸 🇭 🇦 🇷 🇲 🇦


अगर आंकड़ों की माने तो साल 2022 रोहित शर्मा के लिए उनके करियर   का सबसे बुरा साल है क्योंकि साल 2022 में रोहित शर्मा ने एक भी शतक  नही जड़ा और  किसी भी फॉर्मेट में कुछ  भी कमाल नहीं कर पाए थे  

साल 2013 के बाद से साल 2022 पहला ऐसा साल था जिसमे रोहित शर्मा ने एक भी शतक नही जड़ा था लेकिन 2023 के शुरू होते ही रोहित शर्मा एक दम दमदार वापसी कर चुके है अब तक साल 2023 मैं रोहित ने भी 2 शतक जड़ दिए है और एक दम तगड़ी फॉर्म मैं आ गए है  ओर हम यही  उम्मीद करते है  रोहित का फॉर्म पूरी साल क्या आगे के करियर मैं ऐसे ही बरकार रहे 


यही तीन प्रमुख कारण थे जिनसे भारतीय टीम की लिए 2023 मैं आईसीसी ट्रॉफी जितना आसान हो सकता है 


आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं और खबर के साथ         


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad