विराट कोहली ने कंगरूओ की जान हलक मैं बुला दी
दोस्तों आप सभी का स्वागत है
दोस्तो साल 2023 विराट कोहली के लिए बहुत ज्यादा अहम साल होता जा रहा है जहा अभी साल 2023 पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुआ है। और विराट कोहली इस साल को शानदार सालबनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे है इस साल विराट कोहली जिस तरह हर मैच मैं कोई ना कोई रिकॉर्ड बना रहे है
और जिस फॉर्म मैं है लगता है की इसी साल कम से कम 80,83 शतक जड़ देंगे
चौथे टेस्ट मैच मैं विराट कोहली ने की कंगारुओं की हवा टाइट
दोस्तों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ) के चौथे और फाइनल
टेस्ट मैच मैं विराट कोहली ने ऐसे बल्लेबाजी करी की कंगारू की जान हलक मैं आ गई थी
कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 186 रन की दमदार पारी खेली इस पारी मैं उन्होंने 15 चौके की मदद से 364 बॉल मैं 186 रन बनाए और इस पारी मैं कोहली ने काफी अच्छे अच्छे शॉर्ट्स खेले विराट कोहली का ये अपने करियर का 75बा शतक है।
CENTURY for @imVkohli 🫡🫡
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
He's battled the heat out here and comes on top with a fine 💯, his 28th in Test cricket. #INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/i1nRm6syqc
विराट कोहली अपने 7बे दोहरे शतक के बिलकुल करीब ही पहुंच गए थे लेकिन फिर जल्दी जल्दी विकेट गिरने के चक्कर मैं वोह भी आउट हो गए
विराट कोहली की इस शानदार पारी के मदद से भारत ने 571 रन बना लिया ।और ऑस्टलिया के सामने 91 रन की लीड भी ले ली है अगर इस मैच मैं भारत की जीत होती है तो विराट कोहली को सबसे ज्यादा श्रय दिया जायेगा
ये है विराट की शानदार फॉर्म मैं होने की वजह
विराट कोहली पिछले कुछ समय से पूजा पाठ मैं लिन हो गए है काफी समय से विराट कोहली को मंदिरों और धामों पर देखा जा रहा है कोहली लगभग हर सीरीज के बाद से पूजा स्थल पर दिखते है विराट कोहली जब विराट को बुरा चल रहा था जब से ही विराट ने पूजा अरधाना करनी शुरू करी है ये काफी अच्छी बात है की हमारे क्रिकेटर अपनी परंपरा को भूलते नही है
आज कल विराट के अलावा कई भारतीय क्रिकेटरो को भी मंदिरों पर देखा जा रहा है, विराट कोहली के इस शतक की वजह से भारत के जितने के चांस बड़ गए है अगर इस मैच को जितना है तो जैसी बल्लेबाजी विराट ने पहली पारी मैं करी थी ऐसी ही बल्लेबाजी दूसरी पारी मैं विराट को और सभी बल्लेबाज़ो को करनी पड़ेगी और ये ऑस्ट्रेलिया के ऊपर निर्भर करता है की ऑस्ट्रेलिया क्या स्कोर सामने रख पाएगी क्या ऑस्ट्रेलिया टीम कोई चुनौती पूर्ण स्कोर सामने रख पाएगी इस मैच के सबसे ज्यादा चांस ड्रॉ होने के है अगर भारत इस मैच को जीत जाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैं पहुंच जाएगा
आज के लिए बस इतना ही मिलते है नई खबर के साथ जय हिंद🙏🏻
