बल्लेबाजी में हीरो और कप्तानी में जीरो नजर आ रहे है केएल राहुल
आप सभी का स्वागत है
केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार तीन वन डे मैच हार गई है केएल राहुल जितने बल्लेबाजी में माहिर है शायद इतना अभी कप्तानी में नहीं है
इस बात का पता चलता है केएल राहुल ने बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट मैच खेला ओर हार गए
फिर वन डे में भी केएल राहुल कोई खास कप्तानी कर नहीं पाए
आईपीएल में भी केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करते थे लेकिन आईपीएल में भी उनकी कप्तानी में धार नहीं दिखी है
इसका कारण यह हो सकता है
केएल राहुल अभी युवा खिलाड़ी है और उनके उपर एक साथ दो अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट की कप्तानी का दबाव आ गया और उनको अभी इतना अनुभव है नहीं की वह टेस्ट और वन डे में कप्तानी के सके
अगर केएल राहुल लगभग एक देड साल तक
वन डे या टेस्ट में उपकप्तान होते तो उनको भी कप्तानी का अनुभव हो जाता
ऐसे में उनके उपर एक साथ कप्तानी का दबाव
आ गया जिससे उनकी कप्तानी में धार नहीं दिखी
जैसे जैसे राहुल उपकप्तानी करते रहेंगे उनको कप्तानी का अनुभव भी हो जाएगा
और आखरी वन डे मैच में केएल राहुल की कप्तानी में काफी ज्यादा हद तक सुधार दिखा था