इन तीन कारण की वजह से हारी टीम इंडिया
आप सभी का स्वागत है
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वन डे मैच में भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा
अगर भारतीय टीम तीसरे वन डे मैच को जीत जाती तो कम से कम क्लीन स्वीप होने से बच जाती लेकिन भारत सीरीज 3_0से हार गया
तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हार के तीन मुख्य कारण
#1
भारतीय टीम की हार के सबसे बड़े कारण रहे ऋषभ पंत अगर बात करे पंत की विकेटकीपिंग की तो तीसरे वन डे मैच में पंत की विकेटकीपिंग काफी ज्यादा कमजोर नजर आईं क्योंकि उन्होंने 2तो कैच छोड़े और कई सारे रन विकेट के पीछे से है जिनको पंत रोक सकते थे ।
ऋषभ पंत दूसरे मैच के तो बल्लेबाजी में स्टार रहे क्योंकि वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे दूसरे मैच में लेकिन तीसरे मैच में पंत पहली ही गेंद पर छक्का लगाने के चक्क में गोल्डेन डक पर आउट हुए
#2
श्रेयस अय्यर तो पूरी वन डे सीरीज में ही फॉर्म में नहीं थे उन्होंने पूरी सीरीज में बहुत साधारण सी बल्लेबाजी की ओर एक भी अर्दशतक नहीं लगाया और 30रन के आस पास ही आउट होते रहे भारतीय टीम की सीरीज हारने के सबसे बड़े कारण अय्यर रहे
#3
भारतीय टीम की हार में केएल राहुल का भी हाथ रह जब भारतीय टीम ने अपना साउथ दौर पर पहला टेस्ट मैच। खेला था तो उसने राहुल ने शतक लगाया था और सब थी उम्मीद कर रहे थे कि राहुल पूरे दौर पर इसी फॉर्म में रहे लेकिन पहले टेस्ट मैच के बाद राहुल ने पूरे दौर पर साधारण सी बल्लेबाजी की
जिसकी वजह से भारतीय टीम को मुश्किल का सामना करना पड़ा